Social Sharing Buttons
Clickable Icon and Text 🔔
अभी पढ़े: हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है

शिव सन्यासी से मरघट वासी से (Shiv Sanyasi Se Marghat Vasi Se Lyrics)

Shiv Sanyasi Se Marghat Vasi Se Lyrics

Bhajan Title: शिव सन्यासी से मरघट वासी से (Shiv Sanyasi Se Marghat Vasi Se Lyrics in Hindi) मैया करूँगी मैं तो ब्याह॥

शिव सन्यासी से मरघट वासी से,
मैया करूँगी मैं तो ब्याह,
मैं शिव को ध्याऊँगी,
उन्ही को पाऊँगी,
शिव संग करूँगी मैं तो ब्याह,
हाँ शिव संग मैं तो करूँगी ब्याह,
शिव संन्यासी से मरघट वासी से,
मैया करूँगी मैं तो ब्याह॥


यह भी पढ़े: Mahashivratri Banner Photo

मैना ने समझाया,
वो है समशान का वासी,
तू महलों की रानी,
तू कैसे बनेगी दासी,
गौरा तू सोचले सोचले,
कैसे करेगी ब्याह,
शिव संन्यासी से मरघट वासी से,
मैया करूँगी मैं तो ब्याह॥

यह भी पढ़े: शिवरात्रि और महाशिवरात्रि में क्या है अंतर


बाबा हिमाचल देखो,
सब ऋषियो को ले आए,
सबने मिलकर देखो,
फिर गौरा को समझाए,
औघड़ है योगी है योगी है,
कैसे होगा निबाह,
शिव संन्यासी से मरघट वासी से,
मैया करूँगी मैं तो ब्याह॥


ना मानी थी गौरा,
वो शिव के ध्यान में लागी,
शिव की याद में सोई,
वो शिव की याद में जागी,
जनम जनम का साथ है साथ है,
जन्मो का रिश्ता,
शिव संन्यासी से मरघट वासी से,
मैया करूँगी मैं तो ब्याह॥

यह भी पढ़े: Mahashivratri Rangoli Designs


शिव सन्यासी से मरघट वासी से,
मैया करूँगी मैं तो ब्याह,
मैं शिव को ध्याऊँगी,
उन्ही को पाऊँगी,
शिव संग करूँगी मैं तो ब्याह,
हाँ शिव संग मैं तो करूँगी ब्याह,
शिव संन्यासी से मरघट वासी से,
मैया करूँगी मैं तो ब्याह॥

यह भी पढ़े: योगा योगा योगेश्वराय मंत्र

यह भी पढ़े: ॐ सर्वेभ्यो देवेभ्यो नमः मंत्र

भजन:

यह भी पढ़े: किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर

यह भी पढ़े: चले भोले बाबा, लिए संग बाराती

यह भी पढ़े: सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

यह भी पढ़े: आसमान से फूलों की बरसात हो गई

यह भी पढ़े: लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

यह भी पढ़े: भोले बाबा की शादी का है त्योहार जी

Share it to someone:
Scroll to Top