आसमान से फूलों की बरसात हो गई – भजन (Asman Se Phulon Ki Barsat Ho gayi Lyrics)

Asman Se Phulon Ki Barsat Ho gayi Lyrics

Bhajan Title: महा शिवरात्रि विशेष भजन Asman Se Phulon Ki Barsat Ho gayi Bhajan Lyrics in Hindi.

आसमान से फूलों की बरसात हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,
नीलकंठ में फूलों की बरसात हो गई,
मेरी मैया जी की शादी भोले से हो गई,
मेरी मैया जी की शादी भोले से हो गई,


गंगा कहे मैं बड़ी, यमुना कहे मैं बड़ी,
काहे की बड़ी, मेरी जटा में पड़ी,
मेरी मैया जी की शादी भोले से हो गई,
ओ गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,

यह भी पढ़े: लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा


चंदा कहे मैं बड़ा, सूरज कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े, मेरे माथे पे सजे,
मेरी मैया जी की शादी भोले से हो गई,
ओ गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,


डमरुँ कहे मैं बड़ा, त्रिशूल कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े, मेरे हाथों में पड़े,
मेरी मैया जी की शादी भोले से हो गई,
ओ गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,

Meri Maiya Ji Ki Shaadi Shankar Se Hogayi Lyrics


बाघंबर कहे मैं बड़ा, भभूति कहे मैं बड़ी,
काहे के बड़े, मेरे अंगों में पड़े,
मेरी मैया जी की शादी भोले से हो गई,
ओ गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,


नाग कहे मैं बड़ा, नागिन कहें मैं बड़ी,
काहे के बड़े, मेरे गले में पड़े,
मेरी मैया जी की शादी भोले से हो गई,
ओ गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,


संत कहे मैं बड़ा, भक्त कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े, मेरे द्वारे पे खड़े,
मेरी मैया जी की शादी भोले से हो गई,
गौरा तेरी शादी शंकर से हो गई,

नीलकंठ में फूलों की बरसात हो गई,
मेरी मैया जी की शादी शंकर से हो गई,
मेरी मैया जी की शादी भोले से हो गई,

यह भी पढ़े: जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं

यह भी पढ़े: कीजो केसरी के लाल

यह भी पढ़े: मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे

यह भी पढ़े: मने तो खाटू वाले श्याम का दीदार चाहिए

यह भी पढ़े: मेंरा श्याम काम करे यारो डंके की चोट पे

Share it to someone:
Scroll to Top