दूल्हा बनकर के शंकर चले जिस घड़ी (Dulha Bankar Ke Shankar Chale Jis Ghadi Lyrics)

Dulha Bankar Ke Shankar Chale Jis Ghadi Lyrics

Bhajan Title: दूल्हा बनकर के शंकर चले जिस घड़ी (Dulha Bankar Ke Shankar Chale Jis Ghadi Lyrics in Hindi) घर हिमाचल के आना गजब हो गया॥

दूल्हा बनकर के,
शंकर चले जिस घड़ी,
घर हिमाचल के,
आना गजब हो गया,
क्या अजब शान थी,
क्या गजब रूप था,
शिव का दूल्हा बनाना,
गजब हो गया,
दूल्हा बनकर के,
शंकर चले जिस घड़ी॥


धरती अम्बर हिला,
शिव का डमरू बजा,
देवता सब चले,
अपना वाहन सजा,
भुत प्रेतों के संग आए शुक्र शनि,
भुत प्रेतों के संग आए शुक्र शनि,
शिव का घोतक रचाना,
गजब हो गया,

दुल्हा बनकर के,
शंकर चले जिस घड़ी,
घर हिमाचल के,
आना गजब हो गया,
दूल्हा बनकर के,
शंकर चले जिस घड़ी॥

यह भी पढ़े: शिव की बारात आई है

Dulha Bankar Ke Shankar Chale Jis Ghadi Bhajan Lyrics


ब्रम्हा विष्णु जी देखो,
बाराती बने,
शिव के ब्याह में,
हिमाचल की नगरी चले,
धीरे धीरे लगे साज बजने सभी,
धीरे धीरे लगे साज बजने सभी,
शिव का डमरू बजाना,
गजब हो गया,

दुल्हा बनकर के,
शंकर चले जिस घड़ी,
घर हिमाचल के,
आना गजब हो गया,
दूल्हा बनकर के,
शंकर चले जिस घड़ी॥


बैल पे बैठके,
राख तन पे मले,
काँधे झोला बड़ा,
नाग विषधर गले,
दूल्हा बूढ़ा सा जोगी है,
लम्बी जटा,
चंदा मस्तक सजाना,
गजब हो गया,

दुल्हा बनकर के,
शंकर चले जिस घड़ी,
घर हिमाचल के,
आना गजब हो गया,
दूल्हा बनकर के,
शंकर चले जिस घड़ी॥

यह भी पढ़े: दूल्हा बने भोलेनाथ जी हमारे


क्या बाराती अजब से है,
भोले के संग,
हाथी घोड़े पे है कोई,
मस्त मलंग,
मैना रानी ने देखा ये,
जब माजरा,
मैना रानी ने देखा ये,
जब माजरा,
‘बिन्नू’ शिव का ये बाना,
गजब हो गया,

दुल्हा बनकर के,
शंकर चले जिस घड़ी,
घर हिमाचल के,
आना गजब हो गया,
दूल्हा बनकर के,
शंकर चले जिस घड़ी॥


दूल्हा बनकर के,
शंकर चले जिस घड़ी,
घर हिमाचल के,
आना गजब हो गया,
क्या अजब शान थी,
क्या गजब रूप था,
शिव का दूल्हा बनाना,
गजब हो गया,
दूल्हा बनकर के,
शंकर चले जिस घड़ी॥

यह भी पढ़े: शिव सन्यासी से मरघट वासी से

यह भी पढ़े: Mahashivratri Banner Photo

यह भी पढ़े: शिवरात्रि और महाशिवरात्रि में क्या है अंतर

यह भी पढ़े: Mahashivratri Rangoli Designs

यह भी पढ़े: योगा योगा योगेश्वराय मंत्र

यह भी पढ़े: ॐ सर्वेभ्यो देवेभ्यो नमः मंत्र

यह भी पढ़े: किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर

यह भी पढ़े: चले भोले बाबा, लिए संग बाराती

यह भी पढ़े: सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

यह भी पढ़े: आसमान से फूलों की बरसात हो गई

यह भी पढ़े: लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

यह भी पढ़े: भोले बाबा की शादी का है त्योहार जी

Share it to someone:
Scroll to Top