भोले बाबा की शादी का है त्योहार जी (Bhole Baba Ki Shadi Ka Hai Tyohar Ji Lyrics)

Bhajan Title: Bhole Baba Ki Shadi Ka Hai Tyohar Ji Lyrics in Hindi.

दोहा – भूतो और प्रेतों का मेला,
है कैलाश पे लागा,
दूल्हा बनने आज चले है,
मेरे भोले बाबा।
नंदी बैल पे आ बैठे है,
पी के भांग का प्याला,
पार्वती के द्वार चले है,
रूप बना मतवाला॥

आओ आओ सर्पो की माला लाओ,
कोई तन पे भस्म रमाओ,
करो भोलो को तैयार जी,
भोले बाबा की शादी,
का है त्योहार जी॥


सर्पो का सेहरा और, बिच्छू के कुंडल,
नाग गले के हार बने, भांग धतूरे का,
पी कर के प्याला, नंदी बैल पे आ बैठे,
तन पे ओढ़ी है मृगछाला, अद्भुत रूप निराला,
नंदी भृंगी झमा झम नाचे, नगाड़े है बाजे,
बाराती है तैयार जी,
भोले बाबा की शादी,
का है त्योहार जी॥

आओ आओ सर्पो की माला लाओ,
कोई तन पे भस्म रमाओ,
करो भोलो को तैयार जी,
भोले बाबा की शादी,
का है त्योहार जी॥

यह भी पढ़े: किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर

Bhole Baba Ki Shadi Ka Hai Tyohar Ji Lyrics


पार्वती के द्वारे पे पाहुचे,
मैना रानी घबरायी,
मारे डर के बेसुध हुए वो,
सखिया सारी चिल्लयी,

पार्वती के पास में जाके,
सगरी बात बतायी,
है ये सारी मेरे शिव की माया,
भोले ने खेल रचय्या,
लीला है लीलाधर की,

भोले बाबा की शादी,
का है त्योहार जी॥


आओ आओ सर्पो की माला लाओ,
तन पे भस्म रामाव,
करो भोलो को तैयार जी,
भोले बाबा की शादी,
का है त्योहार जी॥

अन्य भजन:

यह भी पढ़े: चले भोले बाबा, लिए संग बाराती

यह भी पढ़े: सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

यह भी पढ़े: आसमान से फूलों की बरसात हो गई

यह भी पढ़े: लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

Share it to someone:
Scroll to Top