भोले बाबा की निकली बारात है – भजन (Bhole Baba Ki Nikli Baraat Hai)

Bhole Baba Ki Nikli Baraat Hai Bhajan Lyrics

Bhajan Title: भोले बाबा की निकली बारात है (Bhole Baba Ki Nikli Baraat Hai Lyrics in Hindi) भुत प्रेत है बाराती क्या बात है॥

भोले बाबा की निकली बारात है,
भोले बाबा की निकली बारात है,
भुत प्रेत है बाराती क्या बात है,
निकली बारात है,
वाह वाह क्या बात है,
भोलें बाबा की निकली बारात है,
भुत प्रेत है बाराती क्या बात है॥


नंदी पर असवार हुए है,
सजधज कर तैयार हुए है,
सजधज कर तैयार हुए है,

आए दूल्हा बनकर भोलेनाथ है,
आए दूल्हा बनकर भोलेनाथ है,
भुत प्रेत है बाराती क्या बात है,

भोलें बाबा की निकली बारात है,
भुत प्रेत है बाराती क्या बात है॥

यह भी पढ़े: भोले दी बरात चढ़ी गज वज के

Bhole Baba Ki Nikli Baraat Hai Lyrics


भस्म भभूती लिपटे तन में,
सर्पो की माला है पहने,
सर्पो की माला है पहने,

डम डम डमरू सोहे उनके हाथ है,
डम डम डमरू सोहे उनके हाथ है,
भुत प्रेत है बाराती क्या बात है,

भोलें बाबा की निकली बारात है,
भुत प्रेत है बाराती क्या बात है॥


भोले के बाराती बनकर,
आओ झूमे नाचे जमकर,
आओ झूमे नाचे जमकर,

भोले की शादि की ‘सोनू’ रात है,
भोले की शादि की ‘सोनू’ रात है,
भुत प्रेत है बाराती क्या बात है,

भोलें बाबा की निकली बारात है,
भुत प्रेत है बाराती क्या बात है॥

यह भी पढ़े: दूल्हा बन गया भोला भाला


भोले बाबा की निकली बारात है,
भुत प्रेत है बाराती क्या बात है,
निकली बारात है,
वाह वाह क्या बात है,
भोलें बाबा की निकली बारात है,
भुत प्रेत है बाराती क्या बात है॥

यह भी पढ़े: शिव नाम जपने की रात आई

यह भी पढ़े: दूल्हा बनकर के शंकर चले जिस घड़ी

यह भी पढ़े: शिव की बारात आई है

यह भी पढ़े: दूल्हा बने भोलेनाथ जी हमारे

यह भी पढ़े: शिव सन्यासी से मरघट वासी से

यह भी पढ़े: Mahashivratri Banner Photo

यह भी पढ़े: शिवरात्रि और महाशिवरात्रि में क्या है अंतर

यह भी पढ़े: Mahashivratri Rangoli Designs

यह भी पढ़े: योगा योगा योगेश्वराय मंत्र

यह भी पढ़े: ॐ सर्वेभ्यो देवेभ्यो नमः मंत्र

यह भी पढ़े: किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर

यह भी पढ़े: चले भोले बाबा, लिए संग बाराती

यह भी पढ़े: सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

यह भी पढ़े: आसमान से फूलों की बरसात हो गई

यह भी पढ़े: लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

यह भी पढ़े: भोले बाबा की शादी का है त्योहार जी

Share it to someone:
Scroll to Top