Social Sharing Buttons
Clickable Icon and Text 🔔
जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं भजन लिरिक्स

जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा भजन लिरिक्स

Bhajan Title: Jo Wada Kiya Woh Nibhana Padega Bhajan Lyrics in Hindi.

Jo Wada Kiya Woh Nibhana Padega Lyrics

Jo Wada Kiya Woh Nibhana Padega Lyrics

जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा,
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा,
हस के पुकारे कान्हा रो के पुकारे
तुमको आना पड़ेगा,
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा,
निभाना पड़ेगा,

यह भी पढ़े: हमारे साथ श्री रघुनाथ तो, किस बात की चिंता


मेरे मन के मंदिर में आओ कन्हिया,
जाने ना दूँगा कही बन्सी बजिया,
मेरे मन के मंदिर में आओ कन्हिया,
जाने ना दूँगा कही बन्सी बजिया,
हाथ मेरा पकड़ा है तुम ने फिर क्या घबराना
तुम को आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा,
निभाना पड़ेगा,


फिर से सुनाओ प्रभु वही ज्ञान गीता,
जिससे प्रभु तुमने जमाने को जीता,
फिर से सुनाओ प्रभु वही ज्ञान गीता,
जिससे प्रभु तुमने जमाने को जीता,
शरण में लगा हम को जरा छोड़ो तरसाना
तुम को आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा,
निभाना पड़ेगा,

यह भी पढ़े: पलकों का घर तैयार सांवरे


रो रो पुकारे प्रभु ये गईया ग्वाले,
अमानत ये तेरी कोई ना संभाले,
रो रो पुकारे प्रभु ये गईया ग्वाले,
अमानत ये तेरी कोई ना संभाले,
दर्श दिखा संकट सभी के है निपटाना
तुमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा,
निभाना पड़ेगा,

यह भी पढ़े: हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है


द्वापर में आये तुम त्रेता में आए,
कलयुग में क्यों तुमने दर्श ना दिखाए,
द्वापर में आये तुम त्रेता में आए,
कलयुग में क्यों तुमने दर्श ना दिखाए,
ये हरीश का मोहन कौशिक को समझाना
तुमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा,
निभाना पड़ेगा,

यह भी पढ़े: श्याम रंगीला श्याम का घोडा है नीला


हस के पुकारे कान्हा रो के पुकारे
तुमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा,
निभाना पड़ेगा,

निभाना पड़ेगा,
निभाना पड़ेगा,
निभाना पड़ेगा,

यह भी पढ़े: जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं


॥इति Mithe Ras Se Bharyo Ri Radha Rani Lage Bhajan Lyrics in Hindi सम्पूर्ण॥

Also Read this: मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे

Also Read this: जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे

Also Read this: मीठे रस से भरीयो री, राधा रानी लागे

Also Read this: तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे

Also Read this: शबरी मगन है राम भजन में

Also Read this: नैना भीगे भीगे जाए, कैसे ख़ुशी ये छुपायें

Also Read this: एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम

Share it to someone:
Scroll to Top