Social Sharing Buttons
Mobile Friendly Centered Sticky Button Diwali Rangoli Designs

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है भजन लिरिक्स

Bhajan Title: Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Bhajan Lyrics in Hindi Lyrics.

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है,

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है,
मेरे माँझी बन जाओ, मेरी नाँव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम, तुम गले लगा जाओ,

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।

यह भी पढ़े: देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ


मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता,
बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,
बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,
मिलता ना किनारा है,​
ना कोई​ ​और सहारा है,
मिलता ना किनारा है,​
ना कोई​ ​और सहारा है,

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।

यह भी पढ़े: हमारे साथ श्री रघुनाथ तो, किस बात की चिंता


तुमसे ही जीवन​​ मेरा, ​ओ ​मेरे बाबा,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
तुम धीर बंधाते हो​,​ तो साँसे चलती है,
मुझे समझ ना आता है​,​ मेरी क्या ग़लती है,​

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।

Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai


परिवार मेरा​ तेरे गुण है गाता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
उनको भी भरोसा है, तूने पाला पोसा है,
उनको भी भरोसा है, तूने पाला पोसा है,


हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है,

मेरे माँझी बन जाओ, मेरी नाँव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम, तुम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।

॥ इति Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Bhajan Lyrics in Hindi सम्पूर्ण॥

Also Read this: मीठे रस से भरीयो री, राधा रानी लागे

Also Read this: तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे

Also Read this: शबरी मगन है राम भजन में

Also Read this: नैना भीगे भीगे जाए, कैसे ख़ुशी ये छुपायें

Also Read this: एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम

Also Read this: मेरे घर राम आये है

Share it to someone:
Scroll to Top