हमारे साथ श्री रघुनाथ तो, किस बात की चिंता भजन लिरिक्स

Bhajan Title: Hamare Sath Shri Raghunath to kis baat ki chinta Bhajan Lyrics in Hindi.

Hamare Sath Shri Raghunath Lyrics

Hamare Sath Shri Raghunath Lyrics

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता॥

शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता
शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता॥

यह भी पढ़े: श्री हनुमान चालीसा


किया करते हो तुम दिन रात क्यों,
बिन बात की चिंता
किया करते हो तुम दिन रात क्यों,
बिन बात की चिंता

तेरे स्वामी को रहती है,
तेरी हर बात की चिंता
तेरे स्वामी को रहती है,
तेरी हर बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता

शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता॥


ना खाने की ना पीने की,
ना मरने की ना जीने की
ना खाने की ना पीने की,
ना मरने की ना जीने की

रहे हर रहे हर,
रहे हर स्वास पर भगवान के,
प्रिय नाम की चिंता
रहे हर स्वास पर भगवान के,
प्रिय नाम की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता

शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता॥


विभिषण को अभय वर दे किया,
लंकेश पल भर में
विभिषण को अभय वर दे किया,
लंकेश पल भर में

उन्ही का उन्ही का,
उन्ही का कर रहे गुणगान तो,
किस बात की चिंता
उन्ही का कर रहे गुणगान तो,
किस बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता

शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता॥


हुई ब्रजेश पर किरपा,
बनाया दास प्रभु अपना
हुई ब्रजेश पर किरपा,
बनाया दास प्रभु अपना

उन्ही के उन्ही के,
उन्ही के हाथ में जब हाथ तो,
किस बात की चिंता
उन्ही के हाथ में जब हाथ तो,
किस बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता,

शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता
शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता॥


इति Hamare Sath Shri Raghunath Bhajan in Hindi सम्पूर्ण॥

Also Read this: सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं

Also Read this: भगवाधारी छागये

Also Read this: श्री राम घर आये

Also Read this: अयोध्या आये मेरे प्यारे राम

Share it to someone:
Scroll to Top