Social Sharing Buttons
Share

चले भोले बाबा, लिए संग बाराती – भजन (Chale Bhole Baba Liye Sang Barati Lyrics)

Chale Bhole Baba Liye Sang Barati Lyrics

Bhajan Title: Chale Bhole Baba Liye Sang Barati Lyrics in Hindi.

धुन- अरे द्वारपालो

गले नाग काले, बाघम्बर है तन पे,
“चले भोले बाबा, लिए संग बाराती”
ना बारात पहले, कभी ऐसी देखी,
“है शोभा निराली जो, बखानी ना जाती”

यह भी पढ़े: सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में


मसानो की भस्मी, बनाई है उबटन,
“है मुंडो की माला, दूल्हे के कण्ठन” हाँ,
है सेहरे के बदले, जटाजूट सर पे,
”जटाओ में गंगा की, धारा सुहाती”

ना बारात पहले, कभी ऐसी देखी,
“है शोभा निराली जो, बखानी ना जाती”


ना रथ है न घोड़ी, नादिया पे सज के,
“चले गौरा ब्याहने, शिव दूल्हा बन के” हाँ,
है त्रिशूल कर में, बंधा जिसपे डमरू,
“झूम झूम श्रष्टि भी, गीत गुनगुनाती”

ना बारात पहले, कभी ऐसी देखी,
“है शोभा निराली जो, बखानी ना जाती”


कोई जाए गंजा, कोई जाए नंगा,
“कोई सिर कटा कोई, जाए भुजंगा” हाँ,
बनाकर के टोली, भुत प्रेत नाचे,
“निराला है दूल्हा, निराले है साथी”

ना बारात पहले, कभी ऐसी देखी,
“है शोभा निराली जो, बखानी ना जाती”


नाचते है सारे, देव हो या दानव,
“नहीं आती हर दिन, घड़ी ऐसी पावन” हाँ,
है शिव के विवाह की, कहानी निराली,
“कहे कैसे योगी, बखानी ना जाती”

गले नाग काले, बाघम्बर है तन पे,
“चले भोले बाबा, लिए संग बाराती”
ना बारात पहले, कभी ऐसी देखी,
“है शोभा निराली जो, बखानी ना जाती”
“है शोभा निराली जो, बखानी ना जाती”
“है शोभा निराली जो, बखानी ना जाती”

यह भी पढ़े: आसमान से फूलों की बरसात हो गई

यह भी पढ़े: लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

Scroll to Top