Bhajan Title: Jitna Diya Sarkar Ne Mujhko Utni Meri Aukat Nahin Bhajan Lyrics in Hindi.
जितना दिया सरकार ने मुझको,
उतनी मेरी औकात नहीं,
ये है कृपा मेरे बाबा की,
मुझमें कोई ऐसी बात नहीं,
जा तू भी वही,
जा जा जिस दर पर,
सबकी बिगडी बनती है,
जा तू भी वही,
जा जा जिस डर पर,
सबकी बिगडी बनती है,
देख तेरी तकदीर बनाना,
देख तेरी तकदीर बनाना,
उनके लिए बड़ी बात नहीं,
जब मौज पे आई वो लहरे,
कतरे को समंदर कर डाला,
जब मौज पे आई वो लहरे,
कतरे को समंदर कर डाला,
ये उनकी रीत पुरानी है,
ये उनकी रीत पुरानी है,
खाली देखा उसे भर डाला,
यह भी पढ़े: नैना जो मिले हैं सरकार से
ये चमक ये दमक
फूलवन मा महक,
ये चमक ये दमक
फूलवन मा महक,
सब कुछ सरकार तुम्ही से है,
सब कुछ सरकार तुम्ही से है,
इठलाके पवन
चूमे सैया के चरण,
इठलाके पवन
चूमे सैया के चरण,
बगियन में बाहर तुम्ही से है,
बगियन में बाहर तुम्ही से है,
यह भी पढ़े: हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है
मेरे सुख दुख की रखते हो खबर,
मेरे सर पर साया तुम्हारा है,
मेरे सुख दुख की रखते हो खबर,
मेरे सर पर साया तुम्हारा है,
मेरी नइया के खेवन हार तुम्ही,
मेरी नइया के खेवन हार तुम्ही,
मेरा बेड़ा बार तुम्हीं से है,
सब कुछ सरकार तुम्ही से है,
मैं तो भूल गई कुछ भी कहना,
तोरी प्रीत में रोवत है नैना,
मैं तो भूल गई कुछ भी कहना,
तोरी प्रीत में रोवत है नैना,
रग रग में बसी है प्रीत तोरी,
रग रग में बसी है प्रीत तोरी,
अखियन में खुमार तुम्हीं से है,
सब कुछ सरकार तुम्ही से है,
Also Read this: मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे
मेरा दिल लेलो, मेरी जान लेलो,
मेरा तन लेलो, मेरा मन लेलो,
मेरा दिल लेलो, मेरी जान लेलो,
मेरा तन लेलो, मेरा मन लेलो,
मेरे इश्क को मिस्बत है तुमसे,
मेरे इश्क को मिस्बत है तुमसे,
जीवन श्रृंगार तुम्हीं से है,
सब कुछ सरकार तुम्ही से है,
Jitna Diya Sarkar Ne Mujhko
मैं तो भूल गई सब सुख चेना,
मौरी जब से लड़े तुम संग नैना,
मैं तो भूल गई सब सुख चेना,
मौरी जब से लड़े तुम संग नैना,
मेरी नस नस में है प्रीत तोरी,
मेरी नस नस में है प्रीत तोरी,
मेरा सब आधार तुम्हीं से है,
सब कुछ सरकार तुम्ही से है,
मेरा कोई नहीं है दुनिया में,
मेरा तोल करार तुम्हीं से है,
मेरा कोई नहीं है दुनिया में,
मेरा तोल करार तुम्हीं से है,
मे कहा जाकर सौदा बेचू,
मे कहा जाकर सौदा बेचू,
मेरा सब व्यापार तुम्हीं से है,
सब कुछ सरकार तुम्ही से है,
सब कुछ सरकार तुम्ही से है,
सब कुछ सरकार तुम्ही से है,
तुम्ही से है,
तुम्ही से है,
Also Read this: कीजो केसरी के लाल भजन
इति Jitna Diya Sarkar Ne Mujhko Utni Meri Aukat Nahin Bhajan Lyrics in Hindi सम्पूर्ण॥
यह भी पढ़े: होली धमाल लिरिक्स
यह भी पढ़े: ये चमक ये दमक
Also Read this: जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे
Also Read this: मीठे रस से भरीयो री, राधा रानी लागे
Also Read this: तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे
Also Read this: शबरी मगन है राम भजन में
Also Read this: नैना भीगे भीगे जाए, कैसे ख़ुशी ये छुपायें
Also Read this: एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम