Bhajan Title: Naina Jo Mile Hai Sarkar Se Lyrics in Hindi by Pramod Tripathi and Aadesh Shrivastava.
Naina Jo Mile Hai Sarkar Se Lyrics
अब लेना देना क्या जहां से
दिल लगा खाटू वाले श्याम से
श्याम का रंग चढ़ गया
कसम से
श्याम का रंग चढ़ गया
नैना जो मिले हैं सरकार से
ऐसा मुस्कुराया श्याम प्यार से
मुझको दीवाना कर गया
कसम से
श्याम का रंग चढ़ गया
हो कितनी सुंदर तेरी अदाएं
सबको ही भाए सबको लुभाए
दिल को चुराने का हुनर तुझको आए
बंसी बजा के तू पंछी फसाए
कायदे अलग ही हैं प्यार के
जीत मिलती है दिल हार के
जो भी डूबा वो ही तर गया
कसम से
श्याम का रंग चढ़ गया
नैना जो मिले हैं सरकार से
ऐसा मुस्कुराया बाबा प्यार से
मुझको दीवाना कर गया
कसम से
श्याम का रंग चढ़ गया
यह भी पढ़े: घुंघटियो आड़े आग्यो जी