Ganesh Chaturthi Wishes Hindi: भगवान गणेश जी का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर हुआ था। इस वर्ष श्रीगणेश जी का जन्मोत्सव 19 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा। और यह उत्सव 19 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होगा।
गणेश चतुर्थी के दिन जन-लोग ढोल नगाड़ों के साथ बड़ी ही धूमधाम से बप्पा को अपने घर लाकर स्थापना करते हैं। गणेश उत्सव के इन 10 दिनों में चारों ओर बप्पा के नाम का शोर सुनाई पड़ता है।
गणेश चतुर्थी के इस मौके पर लोग अपने दोस्तों, प्रियजनों और रिश्तेदारों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई संदेश भेजते हैं। इस पावन उत्सव पर आपके लिए कुछ खास शुभकामना संदेश लकर आए हैं, जो आप अपने दोस्तों, प्रियजनों और रिश्तेदारों को संदेश भेज सकते हैं।
आज गणेश चालीसा पढ़कर दिन को मंगलमय बनायें।
Ganesh Chaturhi Wishes in Hindi: गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
।।गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।।
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम।
।।गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।।
पग में फूल खिले।
हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों का सामना।
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
।।गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।।
गणेश की भक्ति है परम सुखद
ज्योति से है ज्ञान झलकता
जो भी भक्ति करें इसकी
बन जाते यह पालनकर्ता। ।
।।गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।।
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर
आपके सकल मनोरथ कार्य पूर्ण हो
घर में धन-धान्य की कोई कमी ना हो
आपको वह सभी खुशियां प्राप्त हो
जिसे आप चाहते हैं।
।।गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।।
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
।।गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।।
हे गणपति बप्पा है उम्मीद तुमसे
इस बरस तुम जब भी आना
रिद्धि-सिद्धि संग में लाना।
मेरे घर को स्वर्ग बनाना
मेरे मन मंदिर में बस जाना। ।
।।गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।।