Social Sharing Buttons
Clickable Icon and Text 🔔
जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं भजन लिरिक्स

ये चमक ये दमक फुलवन मा महक – भजन लिरिक्स (Ye Chamak Ye Damak Lyrics)

Bhajan Title: Ye Chamak Ye Damak Lyrics.

Ye Chamak Ye Damak Lyrics

Ye Chamak Ye Damak Lyrics

ये चमक ये दमक
फूलवन मा महक,

सब कुछ सरकार तुम्ही से है,
सब कुछ सरकार तुम्ही से है,

इठला के पवन, चूमे सैया के चरण,
बगियन मा बहार तुम्हई से है,
बगियन मा बहार तुम्हई से है,

तू है मोरा सजन, मैं हूँ तोरी,
तू है मोरा सजन, मैं हूँ तोरी,
अब लाज बलम रखियो मोरी,
अब लाज बलम रखियो मोरी,
चाहे इत जाऊं, चाहे उत जाऊं,
चाहे इत जाऊं, चाहे उत जाऊं,
लेकिन मेरे दिल को प्यार तुमई से है,

यह भी पढ़े: मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे


कहे जोगन थाम टोरी बईया,
तुम जानत हो सब कुछ सैया,
तोरी प्रीत में रूप ये ईधार लिया,
तोरी प्रीत मा रूप ईधार लिया,
ये बनाव श्रृंगार तुम्ही से है,
ये बनाव श्रृंगार तुम्ही से है


मेरे सुख दुःख की रखते हो खबर,
मेरे सर पर साया तुम्हारा है,
मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही,
मेरा बेड़ा पार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥

मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना,
तोरी प्रीत में रोवत है नैना,
रग रग में बसी है प्रीत तोरी,
अखियन में खुमार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥

मेरा दिल ले लो मेरी जा ले लो,
मेरा तन ले लो मेरा मन ले लो,
मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे,
जीवन श्रृंगार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥

ये चमक ये दमक
फूलवन मा महक,

ये चमक ये दमक
फूलवन मा महक,
सब कुछ सरकार तुम्ही से है,
सब कुछ सरकार तुम्ही से है,

यह भी पढ़े: नैना जो मिले हैं सरकार से भजन लिरिक्स


Ye Chamak Ye Damak

मैं तो भूल गयी सब सुख चैना,
मोरे जबसे लडे तुम संग नैना,
मोरी नस नस में है प्रीत तोरी,
मेरा सब आधार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥

मेरा कोई नहीं है दुनिया में,
मेरा तौल करार तुम्हई से है,
मैं कहाँ जाकर सौदा बेचूं,
मेरा सब व्यापार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥

ये चमक ये दमक
फूलवन मा महक,

ये चमक ये दमक
फूलवन मा महक,
सब कुछ सरकार तुम्ही से है,
सब कुछ सरकार तुम्ही से है,

इठला के पवन, चूमे सैया के चरण,
बगियन मा बहार तुम्हई से है,
इठला के पवन, चूमे सैया के चरण,
बगियन मा बहार तुम्हई से है,


Singer: पं. सुधीर व्यास जी॥ Pandir Sudhir Vyas Ji

यह भी पढ़े: जय श्री राम 108 बार


इति Ye Chamak Ye Damak bhajan lyrics hindi सम्पूर्ण॥

यह भी पढ़े: श्री हनुमान चालीसा

यह जबर्दस्त भजन, “ये चमक ये दमक” (Ye Chamak Ye Damak Lyrics) प्रकृति की असीम सुंदरता और ईश्वर के प्रेम को प्रकट करता है,

जो उसके आकर्षण का अद्भुत वर्णन करता है। भक्त, “सब कुछ सरकार तुमसे है” (sab kuch sarkar tumhi se hai) की भावना में झुकते हुए अपनी आत्मा की पुकार को व्यक्त करता है,

जो ईश्वर के प्रति गहरी भक्ति और समर्पण से जुड़ी है। इस भजन के माध्यम से भक्त सांसारिक और दिव्य प्रेम के बीच की सीमाओं को मिटाते हुए अपने ईश्वरीय संबंध का अनुभव करते हैं।

चाहे वह फूलों की खुशबू हो या पवन का स्पर्श, (Phoolon Mein Mahak) हर अनुभव ईश्वर की उपस्थिति का एहसास कराता है।

इस प्रकार, भजन न केवल भक्ति की भावनाओं को जागृत करता है, बल्कि प्रकृति और ईश्वरीय सुंदरता के बीच एक अद्वितीय संबंध को भी प्रस्तुत करता है।

Ye Chamak Ye Damak Bhajan Video

Ye Chamak Ye Damak Status Download Video with Lyrics

Share it to someone:
Scroll to Top