Social Sharing Buttons
Share

शिव कैलाशों के वासी – भजन (Shiv Kailasho Ke Wasi Lyrics)

Shiv Kailasho Ke Wasi Lyrics

shiv kailasho ke wasi lyrics

Bhajan Title: शिव कैलाशों के वासी (Shiv kailasho ke wasi lyrics) धौली धारों के राजा, शंकर संकट हरना॥

शिव कैलाशों के वासी,
धौली धारों के राजा,
शंकर संकट हरना,
शंकर संकट हरना॥


तेरे कैलाशों का अंत ना पाया,
तेरे कैलाशों का अंत ना पाया,
अंत बेअंत तेरी माया,
ओ भोले बाबा,
अंत बेअंत तेरी माया,

Advertisement

शिव कैलाशों के वासी,
धौली धारों के राजा,
शंकर संकट हरना,
शंकर संकट हरना॥

यह भी पढ़े: मेरा भोला है भंडारी


बेल की पत्तियां भांग धतुरा,
बेल की पत्तियां भांग धतुरा,
शिव जी के मन को लुभायें,
ओ भोले बाबा,
शिव जी के मन को लुभायें,

शिव कैलाशों के वासी,
धौली धारों के राजा,
शंकर संकट हरना,
शंकर संकट हरना॥

Advertisement

एक था डेरा तेरा,
चम्बे रे चौगाना,
दुज्जा लायी दित्ता भरमौरा,
ओ भोले बाबा,
दुज्जा लायी दित्ता भरमौरा,

शिव कैलाशो के वासी,
धौली धारों के राजा,
शंकर संकट हरना,
शंकर संकट हरना॥

यह भी पढ़े: लिखने वाले लिख लिख हारे


शिव कैलाशो के वासी,
धौली धारों के राजा,
शंकर संकट हरना,
शंकर संकट हरना॥

Advertisement

shiv kailasho ke wasi bhajan in Hindi

यह भी पढ़े: आरती करो शंकर की

यह भी पढ़े: भोलानाथ अमली जी म्हारा शंकर अमली जी

यह भी पढ़े: शिव भोले नाम तेरा जीने का है सहारा

Advertisement
आदित्य हृदय स्तोत्र: शत्रु नाश और विजय प्राप्ति का महामंत्र
Scroll to Top