Social Sharing Buttons
Clickable Icon and Text 🔔
जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं भजन लिरिक्स

राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से मैया करादे मेरो ब्याह भजन लिरिक्स

Bhajan Title: Radhika Gori Se Biraj Ki Chori Se Bhajan Lyrics in Hindi.

Radhika Gori Se Biraj Ki Chori Se Lyrics

Radhika Gori Se Biraj Ki Chori Se Lyrics

राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह,
राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह,
उम्र तेरी छोटी है नजर तेरी खोटी है,
कैसे करा दु तेरो ब्याह…

यह भी पढ़े: जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा भजन


जो नही ब्याह कराए, तेरी गैया नही चराऊ,
जो नही ब्याह कराए, तेरी गैया नही चराऊ,
आज के बाद मेरी मैया, तेरी देहली पर ना आऊ,
आज के बाद मेरी मैया, तेरी देहली पर ना आऊ,
आऐगा, रे मजा, रे मजा, अब जीत हार का,

राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह,
राधिका गोरी…

यह भी पढ़े: पलकों का घर तैयार सांवरे


छोटी सी दुल्हनिया, जब अंगना में डोल्ले गी,
छोटी सी दुल्हनिया, जब अंगना में डोल्ले गी,
तेरे सामने मैया, वो घूँघट ना खोलेगी,
तेरे सामने मैया, वो घूँघट ना खोलेगी,
दाऊ से जा कहो, जा कहो, बैठें वो द्वार पे,

राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह,
राधिका गोरी…

यह भी पढ़े: श्याम रंगीला श्याम का घोडा है नीला


चंदन की चौकी पर, मैया तुझको बिठाऊँ,
चंदन की चौकी पर, मैया तुझको बिठाऊँ,
अपनी राधा से मै, चरण तेरे दबवाऊ,
अपनी राधा से मै, चरण तेरे दबवाऊ,
भोजन मै बनवाऊँगा, बनवाऊँगा, छप्पन प्रकार के,

राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह,
राधिका गोरी…

यह भी पढ़े: जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं


उम्र तेरी छोटी है नजर तेरी खोटी है,
कैसे करा दु तेरो ब्याह
उम्र तेरी छोटी है नजर तेरी खोटी है,
कैसे करा दु तेरो ब्याह

राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह,
राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह..

यह भी पढ़े: हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है


इति Radhika Gori Se Biraj Ki Chori Se Bhajan in Hindi सम्पूर्ण॥

Also Read this: मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे

Also Read this: जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे

Also Read this: मीठे रस से भरीयो री, राधा रानी लागे

Also Read this: तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे

Also Read this: शबरी मगन है राम भजन में

Also Read this: नैना भीगे भीगे जाए, कैसे ख़ुशी ये छुपायें

Also Read this: एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम

Share it to someone:
Scroll to Top