Bhajan Title: राधिका गोरी से भजन लिरिक्स ब्रिज की छोरी से, मैया करादे मेरो ब्याह, उम्र तेरी छोटी है नजर तेरी खोटी है,
कैसे करा दु तेरो ब्याह॥
राधिका गोरी से भजन लिरिक्स

राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह,
राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह,
उम्र तेरी छोटी है नजर तेरी खोटी है,
कैसे करा दु तेरो ब्याह…
यह भी पढ़े: जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा भजन
जो नही ब्याह कराए, तेरी गैया नही चराऊ,
जो नही ब्याह कराए, तेरी गैया नही चराऊ,
आज के बाद मेरी मैया, तेरी देहली पर ना आऊ,
आज के बाद मेरी मैया, तेरी देहली पर ना आऊ,
आऐगा, रे मजा, रे मजा, अब जीत हार का,
राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह,
राधिका गोरी…
यह भी पढ़े: पलकों का घर तैयार सांवरे
छोटी सी दुल्हनिया, जब अंगना में डोल्ले गी,
छोटी सी दुल्हनिया, जब अंगना में डोल्ले गी,
तेरे सामने मैया, वो घूँघट ना खोलेगी,
तेरे सामने मैया, वो घूँघट ना खोलेगी,
दाऊ से जा कहो, जा कहो, बैठें वो द्वार पे,
राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह,
राधिका गोरी…
यह भी पढ़े: श्याम रंगीला श्याम का घोडा है नीला
राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से
चंदन की चौकी पर, मैया तुझको बिठाऊँ,
चंदन की चौकी पर, मैया तुझको बिठाऊँ,
अपनी राधा से मै, चरण तेरे दबवाऊ,
अपनी राधा से मै, चरण तेरे दबवाऊ,
भोजन मै बनवाऊँगा, बनवाऊँगा, छप्पन प्रकार के,
राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह,
राधिका गोरी…
यह भी पढ़े: जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं
उम्र तेरी छोटी है नजर तेरी खोटी है,
कैसे करा दु तेरो ब्याह
उम्र तेरी छोटी है नजर तेरी खोटी है,
कैसे करा दु तेरो ब्याह
राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह,
राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह..
यह भी पढ़े: हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है
Also Read this: मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे
Also Read this: जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे