नाथ मैं तो हार गई घोट के भांग तुम्हारी – भजन (Nath Main To Haar Gayi Ghot Ke Bhang Tumhari Lyrics)

Nath Main To Haar Gayi Ghot Ke Bhang Tumhari Bhajan Lyrics

Bhajan Title: नाथ मैं तो हार गई (Nath Main To Haar Gayi Ghot Ke Bhang Tumhari Lyrics in Hindi) घोट के भांग तुम्हारी॥

नाथ मैं तो हार गई,
घोट के भांग तुम्हारी,
हो हम तो हुए पराए स्वामी,
हम तो हुए पराए स्वामी,
भांग लगे तुम्हें प्यारी,
नाथ मैं तो हार गई,
घोट के भांग तुम्हारी॥


हरी हरी भांग की बूटी देखो,
सौतन बनी हमारी,
जंगल झाड़ दिखा दिए इसने,
जंगल झाड़ दिखा दिए इसने,
बोये बोये मैं तो हारी,
नाथ मैं तो हार गई,
घोट के भांग तुम्हारी॥

यह भी पढ़े: आज भोले नाथ की शादी है


तुम तो हो अलमस्त भांग में,
मस्ती में भंडारी,
दिन भर राम नाम गाओ चढ़,
दिन भर राम नाम गाओ चढ़,
नंदी की असवारी,
नाथ मैं तो हार गई,
घोट के भांग तुम्हारी॥


चुन चुन लाउ भांग की पत्तियां,
घोट देहु फिर सारी,
घोटत भांग घिसो सिल भत्ता,
घोटत भांग घिसो सिल भत्ता,
अब टूटन की बारी,
नाथ मैं तो हार गई,
घोट के भांग तुम्हारी॥

यह भी पढ़े: भोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारी


घोटत घोटत ऊँगली घिस गयी,
छानके भांग सारी,
हो तुमने देर करि ना रे पलकी,
तुमने देर करि ना पलकी स्वामी,
सारी भांग डकारी,
नाथ मैं तो हार गई,
घोट के भांग तुम्हारी॥


ताने सुन सुन गौरा जी के,
मुस्काये त्रिपुरारी,
हो श्याम सुन्दर जेसे शंकर गौरा संग,
हो श्याम सुन्दर जेसे शंकर गौरा संग वेसे,
भांग लगेरे हमें प्यारी,
की गौरा मुस्काई,
नित्त घोटु भांग तुम्हारी॥

नाथ मैं तो हार गई,
घोट के भांग तुम्हारी,
हम तो हुए पराए स्वामी,
हम तो हुए पराए स्वामी,
भांग लगे तुम्हें प्यारी,
नाथ मैं तो हार गई,
घोट के भांग तुम्हारी॥

यह भी पढ़े: शिवरात्रि व महाशिवरात्रि भजन लिरिक्स

यह भी पढ़े: शिवजी बिहाने चले पालकी सजाय के

यह भी पढ़े: भोले बाबा की निकली बारात है

यह भी पढ़े: दूल्हा बन गया भोला भाला

यह भी पढ़े: भोले दी बरात चढ़ी गज वज के

Share it to someone:
Scroll to Top