लोगो के सहारे बड़े होंगे मेरा तो सहारा श्याम तू है भजन लिरिक्स

Bhajan Title: Mera To Sahara Shyam Tu Hai Bhajan Lyrics in Hindi.

लोगो के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा श्याम तू है,
लोगो के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा श्याम तू है॥

ओ… मेरा तो सहारा श्याम तू है,
मेरा तो सहारा श्याम तू है,
ओ… असमान में तारे बड़े होंगे ,
मेरा तो सितारा श्याम तू है,
मेरा तो सहारा श्याम तू है॥

यह भी पढ़े: जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है


जिस दिन से बाबा तेरा
सहारा मिला है,
उस दिन से बाबा बड़ा
चैन मिला है॥

जिस दिन से बाबा तेरा
सहारा मिला है,
उस दिन से बाबा बड़ा
चैन मिला है॥

दुनिया में नजारे बड़े होंगे,
मेरा तो नजारा श्याम तू है॥

ओ…
लोगो के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा श्याम तू है॥

यह भी पढ़े: कारोबार मेरो बालाजी चलावे


साथ तेरा मिल गया जो
मेरी खुश नसीबी है,
तू है संग तो अमिरी
तुज बिन गरीबी है॥

साथ तेरा मिल गया जो
मेरी खुश नसीबी है,
तू है संग तो अमिरी
तुज बिन गरीबी है॥

दुनिया में तो हीरे बड़े होंगे,
मेरा तो नगीना श्याम तू है॥

ओ…
लोगो के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा श्याम तू है॥

यह भी पढ़े: मैं फिर से खाटू आ गया


खुश हु के बाबा तू
मेरे आस पास है,
कन्हिया का खाटू वाले
तू ही तो खास है॥

खुश हु के बाबा तू
मेरे आस पास है,
कन्हिया का खाटू वाले
तू ही तो खास है॥

लोगो के समय ख़राब होंगे,
मेरा तो समय ही श्याम तू है॥

ओ…
लोगो के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा श्याम तू है॥

यह भी पढ़े: पलकों का घर तैयार सांवरे


मेरा तो सितारा श्याम तू है,
मेरा तो सहारा श्याम तू है,
मेरा तो सहारा श्याम तू है॥

यह भी पढ़े: श्याम रंगीला श्याम का घोडा है नीला

गायक: कन्हैया मित्तल जी॥


इति Mera To Sahara Shyam Tu Hai Bhajan Lyrics in Hindi सम्पूर्ण॥

यह भी पढ़े: जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा भजन

यह भी पढ़े: जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं

यह भी पढ़े: हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है

यह भी पढ़े: मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे

यह भी पढ़े: जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे

यह भी पढ़े: मीठे रस से भरीयो री, राधा रानी लागे

यह भी पढ़े: तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे

यह भी पढ़े: शबरी मगन है राम भजन में

यह भी पढ़े: नैना भीगे भीगे जाए, कैसे ख़ुशी ये छुपायें

यह भी पढ़े: एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम

Share it to someone:
Scroll to Top