Clickable Icon and Text 🔔
अभी पढ़े: नैना जो मिले हैं सरकार से

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है भजन लिरिक्स

Mera Aapki Kripa Se Lyrics

Bhajan Title: (Mera Aapki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics), मेरा आपकी कृपा से काम हो रहा है।

Mera Aapki Kripa Se Lyrics in Hindi

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है।
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है॥
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है॥


पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है।
हैरान है ज़माना मंजिल भी मिल रही है।
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥

करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है।
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है॥

यह भी पढ़े: कोनी माने ये यसोदा तेरो गिरधारी रे


Mera Aapki Kripa Se Song Lyrics

तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है।
किसी और चीज की अब दरकार भी नहीं है।
तेरे साथ से गुलाम अब गुलफाम हो रहा है॥

करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है।
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है॥


मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं।
टूटी हुयी वाणी से गुणगान कैसे गाऊं।
तेरी प्रेरणा से ही सब यह कमाल हो रहा हैं॥

करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है।
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है॥


मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है।
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है॥

Mera Aapki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha H

यह भी पढ़े: मेरे उठे विरह की पीर सखी

Share it to someone:
Scroll to Top