Social Sharing Buttons
Clickable Icon and Text 🔔
जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं भजन लिरिक्स

लिखने वाले लिख लिख हारे – भजन (Likhne Wale Likh Likh Hare Lyrics)

Likhne Wale Likh Likh Hare Bhajan Lyrics

Bhajan Title: लिखने वाले लिख लिख हारे (Likhne Wale Likh Likh Hare Shiv Ki Amar Kahani Rijhe To Sur Asur Na Dekhe Lyrics in Hindi) शिव की अमर कहानी॥

लिखने वाले लिख लिख हारे,
शिव की अमर कहानी,

लिखने वाले लिख लिख हारे,
शिव की अमर कहानी,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी, सदाशिव,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी,

सच कहते है अधिक ही भोले,
सच कहते है अधिक ही भोले,
तुम्हरे नाथ भवानी, भवानी,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी॥


भस्मासुर पर कृपा लुटाई,
अपनी विपदा आप बुलाई,
हरी ने हर की रक्षा की तब,
हरी ने हर की रक्षा की तब,
बनकर नारी सुहानी, सुहानी,

रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी, सदाशिव,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी॥

यह भी पढ़े: बड़ी दूर से चलकर आया हु मेरे बाबा

Likhne Wale Likh Likh Hare


सिंधु से निकला गरल पचाया,
श्रष्टि को जलने से बचाया,
भूतनाथ पर उपकारी को,
भूतनाथ पर उपकारी को,
प्यारा है हर प्राणी,

रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी, सदाशिव,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी॥


शिवजी को जल बहुत सुहाए,
फिरते है गंगा सिर पे उठाए,
जो मांगो वरदान में दे दे,
जो मांगो वरदान में दे दे,
पा लुटिया भर पानी,

रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी, सदाशिव,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी॥

यह भी पढ़े: मेरे भोले बाबा आओ मेरे मकान में


लिखने वाले लिख लिख हारे,
शिव की अमर कहानी,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी, सदाशिव,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी,

गायक: स्व. श्री रविंद्र जैन॥

यह भी पढ़े: शिवरात्रि व महाशिवरात्रि भजन लिरिक्स

यह भी पढ़े: महाशिवरात्रि कोट्स हिंदी मे

यह भी पढ़े: आरती करो शंकर की

यह भी पढ़े: भोलानाथ अमली जी म्हारा शंकर अमली जी

यह भी पढ़े: शिव भोले नाम तेरा जीने का है सहारा

यह भी पढ़े: नाथ मैं तो हार गई घोट के भांग तुम्हारी

यह भी पढ़े: आज भोले नाथ की शादी है

यह भी पढ़े: शिवजी बिहाने चले पालकी सजाय के

यह भी पढ़े: भोले बाबा की निकली बारात है

यह भी पढ़े: दूल्हा बन गया भोला भाला

यह भी पढ़े: भोले दी बरात चढ़ी गज वज के

यह भी पढ़े: शिवजी की आरती

यह भी पढ़े: भोले मेरी नईया को भव पार लगा देना

यह भी पढ़े: पार्वती बोली भोले से ऐसा महल बना देना

Share it to someone:
Scroll to Top