लागी लगन शंकरा – भजन (Laagi Lagan Shankara Lyrics)

Bhajan Title: Laagi Meri Tere Sang Lagi Oh Mere Shankara Lyrics | Laagi Lagan Shankara Bhajan Lyrics in Hindi By Hansraj Raghuwanshi | Khud Ko Main Kar Dunga Tujhko Samarpan Lyrics.

भोले बाबा तेरी क्या ही बात है,
भोले शंकरा तेरी क्या ही बात है,
दूर होके भी तू साथ है,
ओ दूर होके भी तू साथ है,

खुद को मैं कर दूंगा तुझको समर्पण,
मैं तेरा अंश हूँ तू मेरा दर्पण,
तेरे ही होने से मेरी ये सारी ज़िन्दगी सजी है,

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा,

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा,

यह भी पढ़े: भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है


तू पिता है मेरा और तू ही रहेगा,
मेरी हर गलती को तू हंस कर सहेगा,
तेरे जाप से मन का उड़ गया है रे पंछी,
सब तेरी बदोलत है आज रघुवंशी,

तू सूक्ष्म है और तू ही विशाल है,
तू उत्तर है और तू ही सवाल है,
तू ही है सत्य बाकी ज़िन्दगी बिना सगी है,

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा,

यह भी पढ़े: छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना


Hansraj Raghuwanshi Laagi Lagan Shankara Lyrics

ध्यान में है मगन,
तन पे ओढ़ के रे चोली,
मुझे अपने रंग में रंग दे,
संग खेल मेरे होली,

ना आसन है नीचे,
ना है कोई खटोली,
मुझे अपने रंग में रंग दे,
संग खेल मेरे होली,

बस भी करो अब मेरे शंकरा,
भांग रगड़ के बोली ये गौरा,
तुम नहीं रजे हो, गौरा लौट के रजी है,

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा,

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा,
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा,

यह भी पढ़े: जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं


लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा,
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा,

यह भी पढ़े: मने तो खाटू वाले श्याम का दीदार चाहिए

यह भी पढ़े: हारा हु साथ निभाओ ना बाबा

यह भी पढ़े: कीजो केसरी के लाल

यह भी पढ़े: मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे

यह भी पढ़े: मने तो खाटू वाले श्याम का दीदार चाहिए

यह भी पढ़े: मेंरा श्याम काम करे यारो डंके की चोट पे

यह भी पढ़े: श्री सरस्वती चालीसा

Share it to someone:
Scroll to Top