हारा हु साथ निभाओ ना बाबा,
मुझको भी गले से लगाओ ना बाबा,
देने हो अगर मुझे बाद में आंसू ,
पहले मुझे हसाओ ना बाबा,
हारा हु साथ निभाओ ना बाबा॥
यह भी पढ़े: मने तो खाटू वाले श्याम का दीदार चाहिए
जितने भी अपने थे
वो सारे पराये है,
हार के बाबा तेरी
शरण में आये है,
तेरा ही सहारा है
तू ही तो हमारा है,
अपनों को एसे
तरसाओ ना बाबा,
हारा हु साथ निभाओ ना बाबा,
मुझको भी गले से लगाओ ना बाबा,
देने हो अगर मुझे बाद में आंसू
पहले मुझे हसाओ ना बाबा॥
तेरी दातारि बाबा
बड़ी मशहुर है,
खाटू नगरीया बाबा
बड़ी ही दूर है,
पहली बार आया हु
आस लेके आया हु,
हालत पे मेरी
तरस खाओ ना बाबा,
हारा हु साथ निभाओ ना बाबा,
मुझको भी गले से लगाओ ना बाबा,
देने हो अगर मुझे बाद में आंसू
पहले मुझे हसाओ ना बाबा॥
यह भी पढ़े: वीर हनुमाना अति बलवाना
हार के जो भी आया
फिर नही हारा है,
सांवरे सलोने तूने
जीवन सवारा है,
कुछ नही मेरा है ,
कन्हिया भी तेरा है,
पकड़ा जो हाथ
छुड़ाओ ना बाबा,
हारा हु साथ निभाओ ना बाबा,
मुझको भी गले से लगाओ ना बाबा,
देने हो अगर मुझे बाद में आंसू ,
पहले मुझे हसाओ ना बाबा॥
हारा हु साथ निभाओ ना बाबा,
हारा हु साथ निभाओ ना बाबा,
हारा हु साथ निभाओ ना बाबा,
यह भी पढ़े: मेंरा श्याम काम करे यारो डंके की चोट पे
यह भी पढ़े: श्री सरस्वती चालीसा
यह भी पढ़े: जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं
यह भी पढ़े: हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है
यह भी पढ़े: मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे