Social Sharing Buttons
Share

किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर (Kiya Tap Is Kadar Hua Shiv Pe Asar Lyrics)

Song Title: Kiya Tap Is Kadar Hua Shiv Pe Asar Lyrics in Hindi.

किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर,
तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया,
शुभ घडी आ गई फिर ख़ुशी आ गई,
रूप शिव जी का तेरे तो मन भा गया,

किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर,
तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया॥

यह भी पढ़े: गौरा बिहाने आए है भोलेनाथ जी


क्या वो बारात थी नाथो के नाथ की,
शिव से मिलने को गोरा भी बेताब थी,
आरती के दिए फूल माला लिए,
शिव के स्वागत में सारा नगर आ गया॥


देव घन झूमते, भूत भी नाचते,
इनकी हुंकार से तो सभी कांपते,
भोले लीला करे, सखियाँ सारे डरे,
देखा गोरा ने मन उनका चकरा गया॥


गोरा सोचे ये मेरा तो शंकर नहीं,
आँखे खोली तो शिव जैसा सूंदर नहीं,
देखि सूंदर छवि करते अचरच सभी,
ये चमत्कार कैसा गज़ब हो गया॥


खुश हिमाचल हुए माँ ने तोफे दिये,
गोरा तैयार थी अब विदा के लिए,
छूटा बाबुल का घर चली शिव के नगर,
शिव की लीला सुनी तो मगन हो गया॥

किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर,
तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया॥


किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर,
तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया॥

Kiya Tap Is Kadar Hua Shiv Pe Asar Lyrics in Hindi

यह भी पढ़े: चले भोले बाबा, लिए संग बाराती

यह भी पढ़े: सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

यह भी पढ़े: आसमान से फूलों की बरसात हो गई

यह भी पढ़े: लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

Scroll to Top