Social Sharing Buttons
Share

खाटूजी जाने को जी ललचाता है भजन लिरिक्स

Bhajan Title: Khatu Ji Jaane Ko Jee Lalchata Hai Bhajan Lyrics in Hindi.

खाटूजी जाने को
जी ललचाता है,
खाटूजी जाने को
जी ललचाता है,
किस्मत वालो को ही बाबा
दर पे बुलाता है॥

खाटूजी जाने को
जी ललचाता है,
खाटूजी जाने को
जी ललचाता है,
किस्मत वालो को ही बाबा
दर पे बुलाता है,
किस्मत वालो को ही बाबा
दर पे बुलाता है॥

Advertisement

यह भी पढ़े: मेरा तो सहारा श्याम तू है


शोहरत मिली है
इज़्ज़त मिली है,
जीवन को जीने की
ताक़त मिली है,

शोहरत मिली है
इज़्ज़त मिली है,
जीवन को जीने की
ताक़त मिली है,

जब से मिला है तेरा सहारा,
जीवन में पीछे ना देखा दोबारा,
जीवन में पीछे ना देखा दोबारा,

Advertisement

सच है खाटू जाने से,
हर गम मिट जाता है,
सच है खाटू जाने से,
हर गम मिट जाता है,

किस्मत वालो को ही बाबा,
दर पे बुलाता है,
किस्मत वालो को ही बाबा,
दर पे बुलाता है॥

यह भी पढ़े: जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है


दुनिया के सारे
जितने भी हारे,
बाबा हमारे
उनके सहारे,

Advertisement

दुनिया के सारे
जितने भी हारे,
बाबा हमारे
उनके सहारे,

चाहे अमीर है चाहे ग़रीब है,
बाबा हमारे सबके करीब है,
सांवरिया तो सबके करीब है,

झोली को भरने में
ना देर लगता है,
झोली को भरने में
ना देर लगता है,

किस्मत वालो को ही बाबा
दर पे बुलाता है,
किस्मत वालो को ही बाबा
दर पे बुलाता है॥

यह भी पढ़े: कारोबार मेरो बालाजी चलावे

Advertisement

खाटूजी जाने को जी ललचाता है


अच्छे हो चाहे
जैसे हालात हो,
सर पे हमारे
तेरा ही हाथ हो,

अच्छे हो चाहे
जैसे हालात हो,
सर पे हमारे बाबा
तेरा ही हाथ हो,

नैया ‘कन्हैया’ की चलती तुम्ही से,
दुनिया हमारी बाबा तुम्ही से,
दुनिया हमारी बाबा तुम्ही से,

तू ही तो प्रेमी को
गले लगाता है,
तू ही तो प्रेमी को
गले लगाता है,

किस्मत वालो को ही बाबा
दर पे बुलाता है,
किस्मत वालो को ही बाबा
दर पे बुलाता है॥

यह भी पढ़े: मैं फिर से खाटू आ गया


खाटूजी जाने को
जी ललचाता है,
खाटूजी जाने को
जी ललचाता है॥

किस्मत वालो को ही बाबा
दर पे बुलाता है,
किस्मत वालो को ही बाबा
दर पे बुलाता है॥

गायक: कन्हैया मित्तल जी॥

यह भी पढ़े: पलकों का घर तैयार सांवरे

इति Khatu Ji Jaane Ko Jee Lalchata Hai Bhajan Lyrics in Hindi सम्पूर्ण॥

यह भी पढ़े: श्याम रंगीला श्याम का घोडा है नीला

यह भी पढ़े: जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा भजन

यह भी पढ़े: जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं

यह भी पढ़े: हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है

यह भी पढ़े: मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे

यह भी पढ़े: जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे

यह भी पढ़े: मीठे रस से भरीयो री, राधा रानी लागे

यह भी पढ़े: तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे

यह भी पढ़े: शबरी मगन है राम भजन में

यह भी पढ़े: नैना भीगे भीगे जाए, कैसे ख़ुशी ये छुपायें

यह भी पढ़े: एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम


Advertisement
आदित्य हृदय स्तोत्र: शत्रु नाश और विजय प्राप्ति का महामंत्र
Scroll to Top