Social Sharing Buttons
Share

गजब मेरे खाटू वाले – भजन (Gajab Mere Khatu Wale Lyrics)

Song Title: Gajab Mere Khatu Wale Gajab Thare Thath Nirale Bhajan Lyrics.

Gajab Mere Khatu Wale Gajab Thare Thath Nirale Bhajan Lyrics

Gajab Mere Khatu Wale Lyrics

गजब मेरे खाटू वाले
गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है॥

गजब मेरे खाटू वाले
गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है॥

Advertisement

यह भी पढ़े: घुंघटियो आड़े आग्यो जी


खाटू जाने वाले हर
प्रेमी को तारा है,
सारी दुनिया में गूंजे
इनका जयकारा है,
श्याम प्रेमियों का दुनिया
में एक ही नारा है,
हारे का सहारा
बाबा श्याम हमारा है॥

गजब मेरे खाटू वाले
गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है॥


सब से पहले बाबा
तेरा काम बनाएंगे,
काम बना कर
खाटू में तुझको बुलवाएंगे,
खाटू में तेरा प्यारे
जीसा लग जाएगा,
झूम झूम कर
तू भी प्यारे ये ही गायेगा॥

Advertisement

गजब मेरे खाटू वाले
गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है॥


Gajab Mere Khatu Wale Bhajan in Hindi


जिस ने भी बाबा की पावन
ज्योत जलायी है,
पल में उसने श्याम धनी से
खुशिया पाई है,
होली और दिवाली
वो तो रोज मनाएगा,
खुश होकर के श्याम
धनी की महिमा गायेगा॥

गजब मेरे खाटू वाले
गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है॥

Advertisement

कहे कन्हैया एक बार
जय श्री श्याम बोलकर देख,
किस्मत के ताले को
एक बार खोलकर देख,
जिसका कोई नही जगत में
उसके बाबा श्याम,
श्याम जगत का एक ही
मालिक खाटू वाले श्याम॥

गजब मेरे खाटू वाले
गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है॥


गजब मेरे खाटू वाले
गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है॥

Singer: Kanhaiya Mittal Ji.


॥ इति Gajab Mere Khatu Wale Bhajan Lyrics सम्पूर्ण॥

Also Read this: भजन कर मस्त जवानी में

Advertisement
Advertisement
आदित्य हृदय स्तोत्र: शत्रु नाश और विजय प्राप्ति का महामंत्र
Scroll to Top