भला किसी का करना सको तो, बुरा किसी का मत करना भजन लिरिक्स

Song Title: Bhala Kisi Ka Kar Na Sako To Bura Kisi Ka Mat Karna Bhajan Lyrics.

Bhala Kisi Ka Kar Na Sako To Lyrics

Bhala Kisi Ka Kar Na Sako To Bhajan Lyrics

भला किसी का कर
ना सको तो,
बुरा किसी का
मत करना,
पुष्प नहीं बन सकते
तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना॥

यह भी पढ़े: गजब मेरे खाटू वाले

भला किसी का कर
ना सको तो,
बुरा किसी का
मत करना,
पुष्प नहीं बन सकते
तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना॥


बनना सको भगवान अगर तुम,
कम से कम इंसान बनो,
नहीं कभी शैतान बनो तुम,
नहीं कभी हैवान बनो,
सदाचार अपना न सको तो,
पापों में पग मत धरना,
पुष्प नहीं बन सकते,
तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना॥

भला किसी का कर
ना सको तो,
बुरा किसी का
मत करना,
पुष्प नहीं बन सकते
तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना॥


सत्य वचन ना बोल
सको तो,
झूठ कभी भी मत बोलो,
मौन रहो तो ही अच्छा,
कम से कम विष
ना घोलो,
बोलो यदि पहले तुम तोलो,
फिर मुंह को खोला करना,
पुष्प नहीं बन सकते,
तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना॥

भला किसी का कर
ना सको तो,
बुरा किसी का
मत करना,
पुष्प नहीं बन सकते
तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना॥


घर ना किसी का बसा
सको तो,
झोपड़ियां ना जला देना,
मरहम पट्टी करना
सको तो,
खार नमक ना लगा देना
दीपक बन कर जलना
सको तो,
अंधियारा भी मत करना
पुष्प नहीं बन सकते,
तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना॥

भला किसी का कर
ना सको तो,
बुरा किसी का
मत करना,
पुष्प नहीं बन सकते
तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना॥


अमृत पिला ना सके
किसी को,
ज़हर पिलाते भी डरना
धीरज बंधा नहीं सकते
तो घाव,
किसी के मत करना
राम नाम की माला लेकर
सुबह श्याम भजन करना॥

भला किसी का कर
ना सको तो,
बुरा किसी का
मत करना,
पुष्प नहीं बन सकते
तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना॥

Singer: KUMAR VISHU JI.


॥ इति Bhala Kisi Ka Kar Na Sako To Bhajan Lyrics सम्पूर्ण॥

Also Read this: भजन से दिल ना चुराना,

Share it to someone:
Scroll to Top