Bhajan Title: छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना भजन लिरिक्स | Cham Cham Nache Dekho Veer Hanumana Bhajan Lyrics in Hindi.
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
कहते है लोग इसे..
कहते है लोग इसे राम का दीवाना,
छम छम..
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना॥
यह भी पढ़े: वीर हनुमाना अति बलवाना
पाँवो मे घुंगूरू
बाँध के नाचे,
रामजी का नाम
इसे प्यारा लागे।
रामजी ने देखो इसे..
रामजी ने देखो इसे खूब पहचाना,
छम छम..
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
कहते है लोग इसे..
कहते है लोग इसे राम का दीवाना,
छम छम..
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना॥
Cham Cham Nache Dekho Veer Hanumana Lyrics
जहाँ जहाँ कीर्तन
होता श्री राम का,
लगता है पहरा
वहाँ हनुमान का।
राम के चरण मे है..
राम के चरण मे है इनका ठिकाना
छम छम..
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
कहते है लोग इसे..
कहते है लोग इसे राम का दीवाना,
छम छम..
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना॥
यह भी पढ़े: जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं
नाच नाच देखो
श्री राम को रिझाए,
‘बनवारी’ रात दिन
नाचता ही जाए।
भक्तो मे भक्त बड़ा..
भक्तो मे भक्त बड़ा, दुनिया ने माना,
छम छम..
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
कहते है लोग इसे..
कहते है लोग इसे राम का दीवाना,
छम छम..
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना॥
यह भी पढ़े: मने तो खाटू वाले श्याम का दीदार चाहिए
यह भी पढ़े: हारा हु साथ निभाओ ना बाबा
यह भी पढ़े: कीजो केसरी के लाल
यह भी पढ़े: मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे