Social Sharing Buttons
Clickable Icon and Text 🔔
अभी पढ़े: हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है

भोले मेरी नईया को भव पार लगा देना – भजन (Bhole Meri Naiya Ko Bhav Paar Laga Dena Lyrics)

Bhole Meri Naiya Ko Bhav Paar Laga Dena Lyrics

Bhajan Title: भोले मेरी नईया को (Bhole Meri Naiya Ko Bhav Paar Laga Dena Lyrics in Hindi) भव पार लगा देना॥

भोले मेरी नईया को,
भव पार लगा देना,

श्लोक- भोले में तेरे दर पे,
कुछ आस लिए आया हूँ ,
तेरे दर्शन की मन में,
एक प्यास लिए आया हूँ ,
अब छोड़ दिया जग सारा,
सब तोड़ दिए रिश्ते,
विश्वास है भक्ति का,
मन में विश्वास लिए आया हूँ ॥

भोले मेरी नईया को,
भव पार लगा देना,
मैं आपके हाथों में,
मेरी विगड़ी बना देना,
भोले मेरी नईया को॥


तुम शँख बजा कर के,
दुनियाँ को जगाते हो,
डमरू की मधुर धुन से,
सदमार्ग दिखाते हो,

मैं मूर्ख सब मेरे,
मैं मूर्ख सब मेरे,
अवगुण को भुला देना,
भोले मेरी नईया को,
भव पार लगा देना॥


श्लोक- दुनिया जिसे कहते है,
माया है तुम्हारी,
कण कण में यहाँ शम्भू,
छाया है तुम्हारी,
मेरा तो कुछ भी नहीं है
ना स्वास है न धड़कन,
ये प्राण है तुम्हारा
काया है तुम्हारी॥


हर ओर अँधेरा है,
तूफान ने घेरा है,
कोई राह नहीं दिखती,
एक तुझपे भरोसा है,

एक आस लगी तुझसे,
एक आस लगी तुझसे,
मेरी लाज बचा देना,
भोले मेरी नईया को,
भव पार लगा देना॥

यह भी पढ़े: शिवजी की आरती

Bhole Meri Naiya Ko Bhav Paar Laga Dena


हे जगदम्बा के स्वामी,
देवादि देव नमामि,
सबके मन की तुम जानो,
शिव शंकर अंतर्यामी,

दुःख आप मेरे मन का,
दुःख आप मेरे मन का,
महादेव मिटा देना,
भोले मेरी नईया को,
भव पार लगा देना॥


श्लोक- हे महाकाल तुम्हारे दर पे लोग,
खाली हाथ आते है,
और झोली भर कर जाते है,
कोई बात तो है महाकाल,
तुम्हारे दर्शन में,
तभी तो लाखो लोग,
तुमको शीश झुकाते है॥


महादेव जटा में तुमने,
गंगा को छुपाया है,
माथे पे चन्द्र सजाया,
विषधर लिपटाया है,

मुझे नाथ गले अपने,
मुझे नाथ गले अपने,
महाँकाल लगा लेना,
भोले मेरी नईया को,
भव पार लगा देना॥

यह भी पढ़े: काल की विकराल की करो रे मंगल आरती


भोले मेरी नईया को,
भव पार लगा देना,
मैं आपके हाथों में,
मेरी विगड़ी बना देना,
भोले मेरी नईया को॥

यह भी पढ़े: शिवरात्रि व महाशिवरात्रि भजन लिरिक्स

यह भी पढ़े: महाशिवरात्रि कोट्स हिंदी मे

यह भी पढ़े: आरती करो शंकर की

यह भी पढ़े: नाथ मैं तो हार गई घोट के भांग तुम्हारी

यह भी पढ़े: आज भोले नाथ की शादी है

यह भी पढ़े: शिवजी बिहाने चले पालकी सजाय के

यह भी पढ़े: भोले बाबा की निकली बारात है

यह भी पढ़े: दूल्हा बन गया भोला भाला

यह भी पढ़े: भोले दी बरात चढ़ी गज वज के

यह भी पढ़े: भोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारी

यह भी पढ़े: पीलो भोला पीलो थोड़ी सी भंगिया पीलो

यह भी पढ़े: हरी हरी भांग का मजा लीजिये

यह भी पढ़े: सेवक लाए हैं भँगिया भोले बाबा छान के

यह भी पढ़े: भोले ऐसी भांग पिला दे, जो तन मन में रम जाए

यह भी पढ़े: लाऊँ कहाँ से भोलेनाथ तेरी भंगिया

यह भी पढ़े: जावा दो सहेलियां म्हाने शिवजी लडेला ये

Share it to someone:
Scroll to Top