Social Sharing Buttons
Share

भरदे रे श्याम झोली भरदे | Bhar De Re Shyam Jholi Bhar De Lyrics

Bhajan Title: भरदे रे श्याम झोली भरदे (Bhar De Re Shyam Jholi Bhar De Lyrics) ना बहला ओ, बातों में॥

Image of Krishna with Bansuri and Hindi text written on it Bhar De Re Shyam Jholi Bhar De Lyrics

भरदे रे श्याम झोली भरदे,
भरदे, ना बहला ओ बातों में,
ना बहला ओ, बातों में,

भरदे रे श्याम झोली भरदे,
भरदे, ना बहला ओ बातों में,
ना बहला ओ, बातों में॥


दिन बीते बीती रातें,
अपनी कितनी हुई रे मुलाकातें,
तुझे जाना पहचाना,
तेरे झूठे हुए रे सारे वादे,

भूले रे श्याम तुम तो भूले,
भूले, क्या रखा है बातों में,
क्या रखा है बातों में,

भरदे रे श्याम झोली भरदे,
भरदे, ना बहला ओ बातों में,
क्या रखा है बातों में॥

यह भी पढ़े: श्याम धणी को आयो रे बुलावो


हम नादान है अनजान हैं,
श्याम तू ही मेरा भगवान है,
तुझे चाहूं तुझे पाऊं,
मेरे दिल का यही अरमान है,

पढ़ ले रे श्याम दिल की पढ़ले,
पढ़ले, सब लिखा है आंखों में,
सब लिखा है आंखों में,

भरदे रे श्याम झोली भरदे,
भरदे, ना बहला ओ बातों में,
क्या रखा है बातों में॥

Bhar De Re Shyam Jholi Bhar De Lyrics


मेरी नैया ओ कन्हैया,
पार करदे तू बनके खिवैया,
मैं तो हारा, गम का मारा,
आजा आजा ओ बंशी के बजैया,

लेले रे श्याम अब तो लेले,
लेले, मेरा हाथ हाथों में,
मेरा हाथ हाथों में,

भरदे रे श्याम झोली भरदे,
भरदे, ना बहला ओ बातों में,
क्या रखा है बातों में॥

यह भी पढ़े: होली धमाल लिरिक्स


तू है मेरा मैं हूं तेरा,
मैंने डाला तेरे दर पे डेरा,
मुझे आस है विश्वास है,
श्याम भर देगा दामन तु मेरा,

झूमें रे श्याम ‘नन्दू’ झूमें,
झूमें, तेरी बांहों में,
तेरी बांहों में,

भरदे रे श्याम झोली भरदे,
भरदे, ना बहला ओ बातों में,
ना बहला ओ बातों में॥


ना बहला ओ बातों में,
ना बहला ओ, बातों में॥

यह भी पढ़े: होली धमाल लिरिक्स

यह भी पढ़े: पणघट को रे श्याम बड़ो ही रसियो रे

यह भी पढ़े: चरखो जोर को घुमावे गरणावे

यह भी पढ़े: घडला डूब ज्या म्हारो परण्योडो

यह भी पढ़े: रुणं झुंण घूघरा बजावे बल्खावे गुज़री

यह भी पढ़े: शुरो मेवाड़ी महाराणा प्रताप कठे

Scroll to Top