Social Sharing Buttons
Clickable Icon and Text 🔔
जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं भजन लिरिक्स

भजन कर मस्त जवानी में बुढापा किसने देखा है भजन लिरिक्स

Bhajan Title: Bhajan Kar Mast Jawani Mein Budhapa Kisne Dekha Hai Bhajan Lyrics in Hindi.

Bhajan Kar Mast Jawani Mein Lyrics

Bhajan Kar Mast Jawani Mein Lyrics

भजन कर मस्त जवानी में,
बुढापा किसने देखा है,
भजन सुन मस्त जवानी में,
बुढापा किसने देखा है॥

यह भी पढ़े: श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में


कान से बेहरे हो जाओगे,
भजन तुम सुन नही पाओगे,
कान से बेहरे हो जाओगे,
भजन तुम सुन नही पाओगे,

भजन सुन मस्त जवानी में,
बुढापा किसने देखा है,
भजन कर मस्त जवानी में॥


और भजन कैसे करना है?

हरे कृष्ण हरे कृष्ण,
कृष्ण कृष्ण हरे हरे,
हरे राम हरे राम,
राम राम हरे हरे॥



आंख से अंधे हो जाओगे,
दर्श तुम कर नहीं पाओगे,
आंख से अंधे हो जाओगे,
दर्श तुम कर नहीं पाओगे॥

दर्श कर मस्त जवानी में,
बुढापा किसने देखा है,
भजन कर मस्त जवानी में॥


और भजन कैसे करना है?

राधा रानी की जय,
महारानी की जय,
राधा रानी की जय,
महारानी की जय॥



मुहं से गुगे हो जाओगे,
भजन तुम गा नहीं पाओगे,
मुहं से गुगे हो जाओगे,
भजन तुम गा नहीं पाओगे॥

भजन गाले मस्त जवानी में,
बुढापा किसने देखा है,
भजन कर मस्त जवानी में॥


और भजन कैसे करना है?

राम लक्ष्मण जानकी,
जय बोलो हनुमान की,
राम लक्ष्मण जानकी,
जय बोलो हनुमान की॥


Bhajan Kar Mast Jawani Mein Lyrics


हाथ से लूले हो जाओगे,
दान तुम कर नही पाओगे,
हाथ से लूले हो जाओगे,
दान तुम कर नही पाओगे॥

दान मस्त जवानी में,
बुढापा किसने देखा है,
भजन कर मस्त जवानी में॥


और भजन कैसे करना है?

भजमन नारायण नारायण,
भजमन नारायण नारायण,
श्रीमन नारायण नारायण,
लक्ष्मी नारायण नारायण,
भजमन नारायण नारायण॥



पेर से लंगड़े हो जाओगे,
तीर्थ तुम कर नहीं पाओगे,
पेर से लंगड़े हो जाओगे,
तीर्थ तुम कर नहीं पाओगे॥

तीर्थ कर मस्त जवानी में,
बुढापा किसने देखा है,
भजन कर मस्त जवानी में॥


और भजन कैसे करना है?

श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासु देवा,
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासु देवा॥



भजन कर मस्त जवानी में,
बुढापा किसने देखा है,
भजन कर मस्त जवानी में,
बुढापा किसने देखा है,
बुढापा किसने देखा है,
बुढापा किसने देखा है॥

Singer: Arvind Ji Kanchan.

Also Read this: सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं

Also Read this: मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे

Share it to someone:
Scroll to Top