Social Sharing Buttons
Share

बड़ी दूर से चलकर आया हु मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए – भजन (Badi Dur Se Chal Kar Aaya Hu Lyrics)

Badi Dur Se Chal Kar Aaya Hu Bhajan Lyrics

Bhajan Title: बड़ी दूर से चलकर आया हु (Badi Dur Se Chal Kar Aaya Hu Lyrics in Hindi) मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए॥

बड़ी दूर से चलकर आया हु,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए,
एक फुल गुलाब का लाया हु,
चरणों में तेरे अर्पण के लिए,


ना रंग महल की अभिलाषा,
ना इच्छा सोने चांदी की,
तेरी दया की दौलत काफी है,
झोली मेरी भरने के लिए,

Advertisement

बड़ी दूर से चलकर आया हु,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए,
एक फुल गुलाब का लाया हु,
चरणों में तेरे अर्पण के लिए,

यह भी पढ़े: पार्वती बोली भोले से ऐसा महल बना देना


ना हीरे मोती सोना है,
ना धन दौलत की थैली है,
दो आंसू बचाकर लाया हु,
पूजा तेरी करने के लिए,

बड़ी दूर से चलकर आया हु,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए,
दो आंसू बचाकर लाया हु,
पूजा तेरी करने के लिए,

Advertisement

Badi Dur Se Chal Kar Aaya Hu


और जब भक्त उस महाकाल,
के दरबार में,
उस बाबा के दर्शन करते है,
तब उनका मन एक ही बात कहता है:

मेरे बाबा मेरी इच्छा नही,
अब यंहा से वापस जाने की,
चरणों में जगह दे दो थोड़ी,
मुझे जीवन भर रहने के लिए,

बड़ी दूर से चलकर आया हु,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए,
एक फुल गुलाब का लाया हु,
चरणों में तेरे अर्पण के लिए,

यह भी पढ़े: मेरे भोले बाबा आओ मेरे मकान में

Advertisement

बड़ी दूर से चलकर आया हु,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए,
मेरे भोले तेरे दर्शन के लिए,

यह भी पढ़े: शिवरात्रि व महाशिवरात्रि भजन लिरिक्स

यह भी पढ़े: महाशिवरात्रि कोट्स हिंदी मे

यह भी पढ़े: आरती करो शंकर की

यह भी पढ़े: भोलानाथ अमली जी म्हारा शंकर अमली जी

Advertisement

यह भी पढ़े: शिव भोले नाम तेरा जीने का है सहारा

यह भी पढ़े: नाथ मैं तो हार गई घोट के भांग तुम्हारी

यह भी पढ़े: आज भोले नाथ की शादी है

यह भी पढ़े: शिवजी बिहाने चले पालकी सजाय के

यह भी पढ़े: भोले बाबा की निकली बारात है

यह भी पढ़े: दूल्हा बन गया भोला भाला

यह भी पढ़े: भोले दी बरात चढ़ी गज वज के

यह भी पढ़े: शिवजी की आरती

यह भी पढ़े: भोले मेरी नईया को भव पार लगा देना

Advertisement
आदित्य हृदय स्तोत्र: शत्रु नाश और विजय प्राप्ति का महामंत्र
Scroll to Top