Social Sharing Buttons
Share

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना भजन लिरिक्स | सम्पूर्ण बोल हिंदी में

Bhajan Title: छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना कहते है लोग इसे.. कहते है लोग इसे राम का दीवाना, छम छम.. Cham Cham Nache Dekho Veer Hanumana Lyrics.

Cham Cham Nache Dekho Veer Hanumana Lyrics

Cham Cham Nache Dekho Veer Hanumana Lyrics

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
कहते है लोग इसे..
कहते है लोग इसे राम का दीवाना,
छम छम..

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना॥

Advertisement

यह भी पढ़े: वीर हनुमाना अति बलवाना


पाँवो मे घुंगूरू
बाँध के नाचे,
रामजी का नाम
इसे प्यारा लागे।

रामजी ने देखो इसे..
रामजी ने देखो इसे खूब पहचाना,
छम छम..
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना


कहते है लोग इसे..
कहते है लोग इसे राम का दीवाना,
छम छम..

Advertisement

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना॥

राम के प्यारे हैं देखो वीर हनुमान Lyrics


जहाँ जहाँ कीर्तन
होता श्री राम का,
लगता है पहरा
वहाँ हनुमान का।

राम के चरण मे है..
राम के चरण मे है इनका ठिकाना
छम छम..

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना

Advertisement

कहते है लोग इसे..
कहते है लोग इसे राम का दीवाना,
छम छम..

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना॥

यह भी पढ़े: जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं


नाच नाच देखो
श्री राम को रिझाए,
‘बनवारी’ रात दिन
नाचता ही जाए।

भक्तो मे भक्त बड़ा..
भक्तो मे भक्त बड़ा, दुनिया ने माना,
छम छम..
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना

Advertisement

कहते है लोग इसे..
कहते है लोग इसे राम का दीवाना,
छम छम..
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना॥

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना Lyrics

यह भी पढ़े: मने तो खाटू वाले श्याम का दीदार चाहिए

यह भी पढ़े: हारा हु साथ निभाओ ना बाबा

यह भी पढ़े: कीजो केसरी के लाल

यह भी पढ़े: मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे

FAQ’s

1. “छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना” भजन को किसने गाया है?

यह भक्ति गीत विभिन्न भजन गायकों द्वारा गाया गया है, जिनमें कई क्षेत्रीय और लोक भजन कलाकार भी शामिल हैं। हर गायक की अपनी शैली और भावनात्मक प्रस्तुति इस भजन को विशेष बनाती है।

2. यह भजन किन अवसरों पर गाया जाता है?

यह भजन विशेष रूप से हनुमान जयंती, मंगलवार, शनिवार तथा सत्संग या रामायण पाठ जैसे पुण्य अवसरों पर श्रद्धापूर्वक गाया जाता है, जब भक्तजन हनुमान जी की महिमा का गुणगान करते हैं।

3. इस भजन का भावार्थ क्या है?

इस भजन में हनुमान जी के पराक्रम, नृत्य और भक्ति भाव को दर्शाया गया है। “छम छम नाचे” का भाव यह है कि हनुमान जी अपने भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर आनंदित हो नृत्य कर रहे हैं। यह दृश्य भक्तों में अलौकिक ऊर्जा और श्रद्धा का संचार करता है।

4. क्या इस भजन के बोल कहीं पढ़ने के लिए उपलब्ध हैं?

जी हां, “छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना भजन लिरिक्स” अब आप Satsang Premi वेबसाइट पर भी पढ़ सकते हैं। यहाँ पर यह भजन हिंदी में शुद्ध लिरिक्स के साथ उपलब्ध है, जिसे आप अपने पाठ, कीर्तन या सत्संग में शामिल कर सकते हैं।

Advertisement
आदित्य हृदय स्तोत्र: शत्रु नाश और विजय प्राप्ति का महामंत्र
Scroll to Top