Social Sharing Buttons
Clickable Icon and Text 🔔
नैना जो मिले हैं सरकार से – भजन

तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूँ भजन लिरिक्स

Song Title: Tere Damru Ki Dhun Sunke Mein Kashi Nagri Aayi Hu Bhajan Lyrics.

Tere Damru Ki Dhun Sunke Lyrics

Tere Damru Ki Dhun Sunke Bhajan Lyrics

तेरे डमरू की धुन सुनके
मैं काशी नगरी आई हूँ,

मेरे भोले ओ बम भोले
मैं काशी नगरी आई हूँ,
तेरे डमरू की धुन सुनके
मैं काशी नगरी आई हूँ॥

यह भी पढ़े: रामचन्द्र शंकर का भजन कर


सुना है हमने ओ भोले
तेरी काशी में मुक्ति है,
उसी मुक्ति को पाने को
मैं काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले
मैं काशी नगरी आई हूँ॥


सुना है हमने ओ भोले
तेरी काशी में गंगा है,
उसी गंगा मे नहाने को
मैं काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले
मैं काशी नगरी आई हूँ॥


Tere Damru Ki Dhun Sunke Bhajan


सुना है हमने ओ भोले
तेरी काशी में मन्दिर है,
उसी मन्दिर में पूजा को
मैं काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले
मैं काशी नगरी आई हूँ॥


सुना है हमने ओ भोले
तेरी काशी में भक्ति है,
उसी भक्ति को पाने को
मैं काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले
मैं काशी नगरी आई हूँ॥


तेरे डमरू की धुन सुनके
मैं काशी नगरी आई हूँ,

मेरे भोले ओ बम भोले
मैं काशी नगरी आई हूँ,
तेरे डमरू की धुन सुनके
मैं काशी नगरी आई हूँ॥

Singer: Pradeep Ji Mishra.


॥ इति Tere Damru Ki Dhun Sunke Mein Kashi Nagri Aayi Hu Bhajan in Hindi सम्पूर्ण॥

Also Read this: लहर लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का

Share it to someone:
Scroll to Top