Song Title: Lahar Lahar Lahraye Re Jhanda Bajrangbali Ka Bhajan Lyrics in Hindi.
Lahar Lahar Lahraye Re Jhanda Bajrangbali Ka Bhajan Lyrics
लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का,
देखो लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का,
बजरंग बली का झंडा
बजरंग बली,
बजरंग बली का झंडा
बजरंग बली,
लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का,
देखो लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का॥
यह भी पढ़े: मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे लिरिक्स
इस झंडे में क्या-क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है,
कहो क्या गुण है,
ये तो सीता का पता लगाए रे,
झंडा बजरंग बली का,
सीता का पता लगाए रे,
झंडा बजरंग बली का,
लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का,
लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का॥
इस झंडे में क्या-क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है,
कहो क्या गुण है,
ये तो अक्षय को मार गिराए रे,
झंडा बजरंग बली का,
ये तो अक्षय को मार गिराए रे,
झंडा बजरंग बली का,
लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का,
लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का॥
इस झंडे में क्या-क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है,
कहो क्या गुण है,
ये तो सोने की लंका जलाये रे,
झंडा बजरंग बली का,
ये तो सोने की लंका जलाये रे,
झंडा बजरंग बली का,
लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का,
लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का॥
इस झंडे में क्या-क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है,
कहो क्या गुण है,
देखो लक्ष्मण प्राण बचाए रे,
झंडा बजरंग बली का,
देखो लक्ष्मण प्राण बचाए रे,
झंडा बजरंग बली का,
लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का,
लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का॥
Lahar Lahar Lahraye Re Lyrics
इस झंडे में क्या-क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है,
कहो क्या गुण है,
सीता से राम मिलाये रे,
झंडा बजरंग बली का,
सीता से राम मिलाये रे,
झंडा बजरंग बली का,
लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का,
लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का॥
इस झंडे में क्या-क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है,
कहो क्या गुण है,
सीने को फाड़ दिखाए रे,
झंडा बजरंग बली का,
ये सीने को फाड़ दिखाए रे,
झंडा बजरंग बली का,
लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का,
लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का॥
इस झंडे में क्या-क्या गुण है,
बोलो क्या गुण है,
कहो क्या गुण है,
भक्तो का मान बढ़ाये रे,
झंडा बजरंग बली का,
ये भक्तो का मान बढ़ाये रे,
झंडा बजरंग बली का,
लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का,
लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का॥
लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का,
देखो लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का,
लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का,
लहर लहर लहराए रे
झंडा बजरंग बली का॥
Singer: Lakhbir Singh Ji Lakha.
॥इति Lahar Lahar Lahraye Re Jhanda Bajrangbali Ka Bhajan Lyrics in Hindi सम्पूर्ण॥
Also Read this: कीजो केसरी के लाल