Clickable Icon and Text 🔔
अभी पढ़े: भए प्रगट कृपाला दीनदयाला

यशोमती मैया से बोले नंदलाला – भजन (Yashomati Maiya Se Bole Nandlala Lyrics)

Bhajan Title: आइए  इस मधुर भजन यशोमती मैया से बोले नंदलाला (Yashomati Maiya Se Bole Nandlala Lyrics) राधा क्यूँ गोरी, मैं क्यूँ काला, के बोल पढ़ें।

यशोमती मैया से बोले नंदलाला लिरिक्स

Yashomati Maiya Se Bole Nandlala Lyrics

यशोमती मैया से बोले नंदलाला,
राधा क्यूँ गोरी, मैं क्यूँ काला॥

बोली मुस्काती मैया, ललन को बताया,
काली अँधेरी आधी रात को तू आया ।

लाडला कन्हीया मेरा काली कमली वाला,
इसी लिए काला ॥

Also Read this: मेरे बाँके बिहारी लाल लिरिक्स


बोली मुस्काती मैया, सुन मेरे प्यारे,
गोरी गोरी राधिका के नैन कजरारे ।

काले नैनो वाली ने ऐसा जादू डाला,
इसी लिए काला॥

यशोमती मैया से बोले नंदलाला,
राधा क्यूँ गोरी, मैं क्यूँ काला॥

Yashomati Maiya Se Bole Nandlala Lyrics


इतने में राधा प्यारी आई बलखाती,
मैंने क्या जादू डाला, बोली इख्लाती ।

मैया कन्हीया तेरा जग से निराला,
इसी लिए काला॥

यशोमती मैया से बोले नंदलाला,
राधा क्यूँ गोरी, मैं क्यूँ काला॥

Also Read this: श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम

“यशोमती मैया से बोले नंदलाला” एक अत्यंत प्रिय भजन है जिसमें भगवान श्रीकृष्ण अपने बाल रूप में अपनी माता यशोदा से एक सरल, मासूम प्रश्न पूछते हैं—”राधा क्यूँ गोरी, मैं क्यूँ काला?” इस भजन के माध्यम से श्रीकृष्ण की बाल सुलभ जिज्ञासा और यशोदा मैया का प्रेमपूर्ण उत्तर बहुत ही भावुक और मनोरम ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

यह भजन न केवल संगीत की दृष्टि से मधुर है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी बहुत प्रभावशाली है। इसमें कृष्ण के मासूम सवाल और यशोदा मैया की ममता भरी बातों का सुंदर चित्रण किया गया है। चाहे बच्चे हों या बड़े, सभी इस भजन को सुनकर भाव-विभोर हो जाते हैं। अगर आप भी श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को महसूस करना चाहते हैं, तो इस भजन के बोल जरूर पढ़ें और गुनगुनाएं।

Share it to someone:
Scroll to Top