Social Sharing Buttons
Clickable Icon and Text 🔔
जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं भजन लिरिक्स

तू इतना प्यारा है खुद चांद कहे तुझसे तू चांद हमारा है – भजन

Bhajan Title: Tu itna Pyara Hai Khud Chaand Kahe Tujhse, Tu Chaand Hamara Hai Bhajan Lyrics (Tum Chand Se Pyare Ho).

Tu Itna Pyara Hai

Tu itna Pyara Hai

तू इतना प्यारा है,
तू इतना प्यारा है,
खुद चांद कहे तुझसे,
तू चांद हमारा है,

तू इतना प्यारा है,
तू इतना प्यारा है,
चांद कहे तुझसे,
तू चांद हमारा है,


जब वह छत पर आवे,
जब वह छत पर आवे,
हर दिल की खिड़की,
होले से खुल जावे,


लोकी कैन देने काला है,
लोकी कैन देने काला है,
माही मेरा काला सही,
पर कर्मा वाला है,


जग रोक ना पायेगा,
जग रोक ना पायेगा,
मीरा नाचेगी,
जब श्याम नचाएगा,


यह इश्क की बाजी है,
यह प्रेम की बाजी है,
कोई माने ना माने,
मेरा यार तो राजी है,


अब और ना मन भटके,
अब और ना मन भटके,
मैं अख अखियां आईआ,
प्यारे तेरी चौखट पे,


अब और ना मन भटके,
अब और ना मन भटके,
मैं आँखे रख आई,
अब तेरी चौखट पे,


मेरा माही गबरु है,
उसकी खुशबू में,
खुशबू में खुशबू है,
यह मेरी अर्जी है,
मैं वह हो जाऊं,
जो तेरी मर्जी है,


जीवे सुर्ख गुलाब होवे,
जीवे सुर्ख गुलाब होवे,
रज रज मैं पीवा,
मेरा माही शराब होवे,

जीवे सुर्ख गुलाब होवे,
सुर्ख गुलाब होवे,
प्यार विच रूल जांदा,
पावे किन्ना भी नवाब होवे,
प्यार विच रूल जांदा,
पावे किन्ना भी नवाब होवे,


॥ इति Tu Itna Pyara Hai Bhajan Lyrics in Hindi सम्पूर्ण॥

Also Read this: मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे

Share it to someone:
Scroll to Top