Clickable Icon and Text 🔔
अभी पढ़े: भए प्रगट कृपाला दीनदयाला

तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना भजन लिरिक्स

Song Title: तीन बाण के धारी, तीनो बाण चलाओ ना (Teen Baan Ke Dhari lyrics by Chotu Singh Ji Rawna) मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना॥

Teen Baan Ke Dhari lyrics

Teen Baan Ke Dhari Bhajan lyrics

अंधेरो की नगरी से
कैसे मैं पार जाओ,

श्याम अब लेने आजा
हौसला हार ना जाऊ,
ओ श्याम आजा…

तीन बाण के धारी,
तीनो बाण चलाओ ना,

मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना
,

हारे के सहारे मेरे,
हारे के सहारे,
हारे के सहारे मेरी,
हार हराओ ना,

तीन बाण के धारी,
तीनो बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना॥

यह भी पढ़े: मैनु याद आवे मेरे श्याम दी


तूफानों ने घर लिया,
मुझे राह नजर ना आवे,
तुम बिन कौन मेरा जो मेरी,
ब्याह पकड़ ले जावे,
भटक रहा राहो में बाबा हाए..
भटक रहा राहो में बाबा,
पार लगाओ ना॥

तीन बाण के धारी,
तीनो बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना,


किसको रिश्ते गिनवाऊँ,
किसे जात बताऊँ मैं,
क्या क्या जखम दिए,
जग ने किसे घाट दिखाऊँ मैं,
बिन कुछ पूछे श्याम हमारा हाए..
बिन कुछ पूछे श्याम हमारा,
कष्ट मिटाओ ना॥

तीन बाण के धारी,
तीनो बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना
,


Teen Baan Ke Dhari Bhajan lyrics


अनजानी नगरी में,
सब अनजाने लगते है,
हम तो तेरी याद मैं,
रो रो राते जागते है,
बेहटा इन आँखों से बाबा हाए..
बेहटा इन आँखों से बाबा,
नीर थमाओ ना॥

तीन बाण के धारी,
तीनो बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना,


कृष्ण को जिसने दान दिया,
उस दानी के आगे,
हमने सुना तेरी नाम लिए,
से संकट सब भागे,
छोटू की विपदा को बाबा हाए..
छोटू की विपदा को बाबा,
आग लगाओ ना॥

तीन बाण के धारी,
तीनो बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना,


तीन बाण के धारी,
तीनो बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना,

तीन बाण के धारी,
तीनो बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना॥

लोग कहते थे,
बाबा आप नहीं आओगे,
पर मुझे विश्वास था,
आप आये बिना रह नहीं पाओगे॥


॥ इति Teen Baan Ke Dhari Teeno Baan Chalao Na lyrics in Hindi सम्पूर्ण॥

Also Read this: गजब मेरे खाटू वाले

Share it to someone:
Scroll to Top