Social Sharing Buttons
Mobile Friendly Centered Sticky Button Diwali Rangoli Designs

सिन्दूर चढ़ाने से हर काम होता है भजन लिरिक्स

Bhajan Title: Sindur Chadane Se Har Kaam Hota Hai Bhajan Lyrics.

Sindur Chadane Se Har Kaam Hota Hai Lyrics

Sindur Chadane Se Har Kaam Hota Hai Lyrics

सिंदूर चढ़ाने से
हर काम होता है,
सिंदूर चढ़ाने से
हर काम होता है,
हनुमान को खुश करना
आसान होता है,
हनुमान को खुश करना
आसान होता है॥

यह भी पढ़े: मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे


करले भजन दिल से
हनुमान प्यारे का,
जिस को भरोसा है
अंजनी दुलारे का,
वहा आनंद है जहाँ
इनका गुणगान होता है॥

सिंदूर चढ़ाने से
हर काम होता है,

हनुमान को खुश करना
आसान होता है,
हनुमान को खुश करना
आसान होता है॥


हनुमान के जैसा
कोई देव न दूजा,
सबसे बड़ी जग में
हनुमान की पूजा,
वो घर मंदिर जहा
इनका सामान होता है॥

सिंदूर चढ़ाने से
हर काम होता है,

हनुमान को खुश करना
आसान होता है,
हनुमान को खुश करना
आसान होता है॥


Sindur Chadane Se Har Kaam Hota Hai Bhajan


श्री राम के आगे
पूरा जोर है इनका,
बनवारी दुनिया में
अब शोर है इनका,
जो मुख मोड़े हनुमंत से
परेशान होता है॥

सिंदूर चढ़ाने से
हर काम होता है,

हनुमान को खुश करना
आसान होता है,
हनुमान को खुश करना
आसान होता है॥


सिंदूर चढ़ाने से
हर काम होता है,

सिंदूर चढ़ाने से
हर काम होता है,
हनुमान को खुश करना
आसान होता है,
हनुमान को खुश करना
आसान होता है॥

जय जय राम राम राम,
जय जय राम राम राम,
सीता राम राम राम,
सीता राम राम राम,
जय जय राम राम राम,
जय जय राम राम राम,
सीता राम राम राम,
सीता राम राम राम,


॥इति Sindur Chadane Se Bhajan Lyrics सम्पूर्ण॥

Also Read this: कीजो केसरी के लाल

Share it to someone:
Scroll to Top