Bhajan Title: श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम (Shyam Teri Bansi Pukare Radha Naam Lyrics) लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम॥

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम,
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम,
Also Read This: बरसे रंग गुलाल श्याम तेरी होली में
साँवरे की बंसी को बजने से काम,
राधा का भी श्याम वोतो मीरा का भी श्याम,
जमुना की लहरें बंसीबट की छैयां,
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैया,
श्याम का दीवाना तो सारा बृज धाम,
लोग करें मीरा को॥
कौन जाने बाँसुरिया किसको बुलाए,
जिसके मन भाए वो उसी के गुण गाए,
कौन नहीं बंसी की धुन का गुलाम,
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम,
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम,
Also Read This: खाटु वाले श्याम बिहारी