Social Sharing Buttons
Share

श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूँ भजन लिरिक्स

Summary: श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूँ (Shyam Baba Tere Paas Aaya Hoon Lyrics) चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ॥

Shyam Baba Tere Paas Aaya Hoon Lyrics

Shyam Baba Tere Paas Aaya Hoon Lyrics
श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूँ

श्याम बाबा श्याम बाबा,
तेरे पास आया हूँ,

चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ॥

Advertisement

Also Read This: रात श्याम सपने में आये


सच्चा है दरबार तुम्हारा,
संकट काटो श्याम हमारा,
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पे,
बाबा नंगे पांव पधारा,

दुःख हरना मेरे दुःख हरना,
तेरा गुण गाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ॥


दीन दयाल दया के सागर,
फिर क्यों खाली मेरी गागर,
विनती मेरी तुम सुन लेना,
श्याम मुरारी हे नटनागर,

Advertisement

भर देना झोली भर देना,
यही आस लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ॥

Shyam Baba Shyam Baba Tere Paas Aaya Hoon


जब फागुन का मेला होगा,
अपने पास बुलाना होगा,
मैं मारूंगा भर पिचकारी,
तुमको रंग लगाना होगा,

खेलूंगा होली खेलूंगा,
रंग गुलाल लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ॥


जब जब तेरी याद सतावे,
‘श्याम सुंदर’ नैनों में पावे,
सब भक्तों की यही कामना,
सारा जगत सुखी हो जावे,

Advertisement

कर देना सुखी कर देना,
तेरे गीत गाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ॥


श्याम बाबा श्याम बाबा,
तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ॥

Also Read This: मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने

Advertisement
आदित्य हृदय स्तोत्र: शत्रु नाश और विजय प्राप्ति का महामंत्र
Scroll to Top