Summary: सज मत श्याम नजर लग जाएगी (Saj Mat Shyam Najar Lag Jayegi Lyrics) बरसाने की गुजरी तेरे पे मर जाएगी॥
Saj Mat Shyam Najar Lag Jayegi Lyrics

सज मत श्याम नजर लग जाएगी
बरसाने की गुजरी ओ ओ
बरसाने की गुजरी तेरे पे मर जाएगी
सज मत, सज मत
सज मत श्याम नजर लग जाएगी॥
श्याम श्याम मेरे श्याम॥
Also Read This: श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूँ
जब जब श्याम तेरी मुरली बाजे
तेरी मुरली मोहे सौतन लागे
बाजे तेरी बांसुरी तो राधा चली आएगी
सज मत, सज मत
सज मत श्याम नजर लग जाएगी॥
श्याम श्याम मेरे श्याम॥
सजकर श्याम मेरी गलियों में आया
प्यारा सा रूप मन मोहन ने बनाया
देख तुझको गोपियाँ ओ ओ
देख तुझको गोरियाँ तुझपे मर जाएगी
सज मत, सज मत
सज मत श्याम नजर लग जाएगी
श्याम श्याम मेरे श्याम॥
नखराळो श्याम मोहे प्यारो घणो लागे
प्यारो घणो लागे मोहे प्यारो घणो लागे
बरसाने की गुजरी ओ ओ
बरसाने की गुजरी तेरे पे मर जाएगी
सज मत, सज मत
सज मत श्याम नजर लग जाएगी॥
श्याम श्याम मेरे श्याम॥
प्रेम से कान्हा मुझको देखे
मुझको देखे कान्हा मुझको देखे
मटके ऊपर मटकी ओ ओ
मटके ऊपर मटकी मेरी नीचे गिर जाएगी
सज मत, सज मत
सज मत श्याम नजर लग जाएगी॥
श्याम श्याम मेरे श्याम॥
Also Read This: मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने