Clickable Icon and Text 🔔
अभी पढ़े: नैना जो मिले हैं सरकार से

राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी लिरिक्स (Ram Aayenge Lyrics in Hindi)

Bhajan Title: Read Ram Aayenge To Angana Sajaungi Lyrics In Hindi.

Ram Aayenge To Angana Sajaungi Lyrics In Hindi
Ram Aayenge To Angana Sajaungi Bhajan Lyrics

Singer: Prakash Gandhi.

Ram Aayenge To Angana Sajaungi Lyrics in Hindi

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे ।
राम आएँगे ॥

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे ।
राम आएँगे ॥

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे ।
राम आएँगे ॥

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे ।
राम आएँगे ॥

यह भी पढ़े: कीजो केसरी के लाल लिरिक्स

हो राम आएँगे-आएँगे राम आएँगे,
राम आएँगे-आएँगे राम आएँगे ॥

राम आएँगे-आएँगे राम आएँगे,
राम आएँगे-आएँगे राम आएँगे ॥

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे ।
राम आएँगे ॥

राम आएँगे तो आंगना सजाऊँगी,
राम आएँगे तो आंगना सजाऊँगी ॥

दिप जलाके दिवाली मनाऊँगी,
दिप जलाके दिवाली मनाऊँगी ॥

मेरे जन्मो के सारे पाप मिट जाएंगे ।
राम आएँगे ॥

मेरे जन्मो के सारे पाप मिट जाएंगे ।
राम आएँगे ॥

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे ।
राम आएँगे ॥

राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी,
राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी ॥

मीठे मीठे मैं तो भजन सुनाऊँगी,
मीठे मीठे मैं तो भजन सुनाऊँगी ॥

मेरी जिंदगी के सारे दुःख मिट जाएँगे ।
राम आएँगे ॥

मेरी जिंदगी के सारे दुःख मिट जाएँगे ।
राम आएँगे ॥

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे ।
राम आएँगे ॥

मैं तो रूचि-रूचि भोग लगाऊँगी,
मैं तो रूचि-रूचि भोग लगाऊँगी ॥

मीठे मीठे बेर प्रभु को खिलाऊँगी,
मीठे मीठे बेर प्रभु को खिलाऊँगी ॥

गुरु कृपा से भी भाग मेरे खुल जाएँगे ।
राम आएँगे ॥

गुरु कृपा से भी भाग मेरे खुल जाएँगे ।
राम आएँगे ॥

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे ।
राम आएँगे ॥

॥ इति Ram Aayenge To Angana Sajaungi Lyrics सम्पूर्ण॥

यह भी पढ़े: तुकडोजी बाबा तुमने भारत जगा दिया था भजन लिरिक्स

Ram Aayenge To Angana Sajaungi Bhajan Video

Ram Aayenge To Angana Sajaungi Bhajan Video
Share it to someone:
Scroll to Top