Song Title: Radhe Radhe Bol Shyam Aayenge Aayenge Shyam Aayenge Bhajan Lyrics.
Radhe Radhe Bol Shyam Aayenge Bhajan Lyrics
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे,
वृंदावन कहा दूर है,
बरसाना कहा दूर है,
सब तेरी नज़र का कसूर है,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे,
यह भी पढ़े: लेने आजा खाटू वाले
निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम,
तेरे घर भी आएंगे घनश्याम,
बस याद कर, फरियाद कर,
ना यू जीवन बर्बाद कर,
बीते दिन लौट ना आएंगे॥
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे,
ना देखे कोई धर्म करम ना जात,
जाने बस भक्तो के दिल की बात,
वो सब जान ले, पहचान ले,
वो सब जान ले, पहचान ले,
इक बार वो अपना मान ले,
फिर आकर गले लगाएँगे॥
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे,
Radhe Radhe Bol Shyam Aayenge Aayenge Shyam Aayenge Bhajan
लाखो में किसी एक को चुनते है,
अंदर की आवाज को सुनते है,
सब जान ले, पहचान ले,
इक बार वो अपना मान ले,
फिर आकर गले लगाएँगे॥
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे,
प्रेम के आंसू जिनके बहते है,
उनके तो हरि अंग संग रह्ते है,
मैं भी प्यासी हु, हरिदासी हु,
मैं भी प्यासी हु, हरिदासी हु,
राधा जू की खासम खास हु,
सुनकर प्रभू देर ना लाएँगे॥
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे,
वृंदावन कहा दूर है,
बरसाना कहा दूर है,
सब तेरी नज़र का कसूर है,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे,
॥ इति Radhe Radhe Bol Shyam Aayenge Aayenge Shyam Aayenge Bhajan in Hindi सम्पूर्ण॥
Also Read this: गड्डी जांदी है छलांगा मारदी