Clickable Icon and Text 🔔
अभी पढ़े: भए प्रगट कृपाला दीनदयाला

रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने लिरिक्स (Racha Hai Srishti Ko Jis Prabhu Ne)

Bhajan Title: रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने लिरिक्स, वही ये सृष्टि चला रहे है, जो पेड़ हमने लगाया पहले, उसी का फल हम अब पा रहे है॥

रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने लिरिक्स

रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने लिरिक्स (Racha Hai Srishti Ko Jis Prabhu Ne)

रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,

वही ये सृष्टि चला रहे है,
जो पेड़ हमने लगाया पहले,
उसी का फल हम अब पा रहे है,

रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है ॥

Also Read this: हरि का भजन करो, हरि है तुम्हारा लिरिक्स


इसी धरा से शरीर पाए,
इसी धरा में फिर सब समाए,

है सत्य नियम यही धरा का,
है सत्य नियम यही धरा का,

एक आ रहे है एक जा रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है ॥


Racha Hai Srishti Ko Jis Prabhu Ne Lyrics

जिन्होने भेजा जगत में जाना,
तय कर दिया लौट के फिर से आना,

जो भेजने वाले है यहाँ पे,
जो भेजने वाले है यहाँ पे,

वही तो वापस बुला रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है ॥

Also Read this: यशोमती मैया से बोले नंदलाला


बैठे है जो धान की बालियो में,
समाए मेहंदी की लालियो में,

हर डाल हर पत्ते में समाकर,
हर डाल हर पत्ते में समाकर,

गुल रंग बिरंगे खिला रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है ॥


रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है,
जो पेड़ हमने लगाया पहले,

उसी का फल हम अब पा रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है ॥

Racha Hai Srishti Ko Jis Prabhu Ne

Also Read this: मेरे बाँके बिहारी लाल लिरिक्स

Share it to someone:
Scroll to Top