Clickable Icon and Text 🔔
अभी पढ़े: भए प्रगट कृपाला दीनदयाला

प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश | Pyara Sa Mukhda Ghunghrale Kesh Lyrics

Song Title: प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश (Pyara Sa Mukhda Ghunghrale Kesh Lyrics) कलयुग का राजा, खाटू नरेश॥

Pyara Sa Mukhda Ghunghrale Kesh Lyrics
Pyara Sa Mukhda Ghunghrale Kesh Lyrics

प्यारा सा मुखड़ा,
घुंघराले केश,
कलयुग का राजा,
खाटू नरेश,

हारे का सहारा है,
मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है,
मेरा श्याम धणी॥

प्यारा सा मुखड़ा,
घुंघराले केश,
कलयुग का राजा,
खाटू नरेश,

हारे का सहारा है,
मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है,
मेरा श्याम धणी॥

यह भी पढ़े: घुंघटियो आड़े आग्यो जी 


बन सँवर के बैठा,
ये तो दरबार अपना लगा के,
देख लो करिश्मा,
श्याम चरणों में सर को झुका के,
कष्ट कटे दुखड़े मिटें,

देता छुटकारा है, मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है, मेरा श्याम धणी॥


आ रहे है लाखो,
श्याम बाबा का करते है दर्शन,
ध्यान से जो देखे,
इनके चेहरे में है वो आकर्षण,
दीवाना कर देता,

ऐसा जादुगारा है, मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है, मेरा श्याम धणी॥


जो भी हो जरुरत,
सच्चे मन से तू अर्जी लगा दे,
चाहिए अगर कुछ,
इसकी चौखट पे पल्ला बिछा दे,
कितनो के किस्मत की,

रेखा को सँवारा है, मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है, मेरा श्याम धणी॥


मुझको जो मिला है,
कैसे शब्दों में वर्णन करूँ मैं,
बार बार आकर,
इस दाता के पइया पड़ूँ मैं,
दिल मेरा यूँ बोले,

बिन्नू ये तुम्हारा है, मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है, मेरा श्याम धणी॥


प्यारा सा मुखड़ा,
घुंघराले केश,
कलयुग का राजा,
खाटू नरेश,

हारे का सहारा है, मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है, मेरा श्याम धणी॥

हारे का सहारा है, मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है, मेरा श्याम धणी॥

हारे का सहारा है, मेरा श्याम धणी,
भक्तों का दुलारा है, मेरा श्याम धणी॥

Singer: Kumar Deepak Ji.


Also Read this: थाली भर के ल्याइै रे खिचड़ो भजन

Share it to someone:
Scroll to Top