Bhajan Title: Aadha Hai Chandrama Sar Pe Tere Bhajan Lyrics in Hindi: आधा है चंद्रमा सर पे तेरे, सर्पों की माला गले में तेरे॥
Aadha Hai Chandrama Sar Pe Tere Lyrics
आधा है चंद्रमा सर पे तेरे,
आधा है चंद्रमा सर पे तेरे,
सर्पों की माला गले में तेरे
सर्पों की माला गले में तेरे॥
शंभू भोले बाबा शंभू भोले,
शंभू भोले बाबा शंभू भोले,
कितना है सुंदर ये कैलाश पर्वत,
कितना है सुंदर ये कैलाश पर्वत,
आसन उसी पे रमाए हुए
आसन उसी पे रमाए हुए॥
शंभू भोले बाबा शंभू भोले,
शंभू भोले बाबा शंभू भोले,
कितना है सुंदर जटाओं का डेरा,
कितना है सुंदर जटाओं का डेरा,
गंगा उसी मैं समाए हुए
गंगा उसी मैं समाए हुए॥
शंभू भोले बाबा शंभू भोले,
शंभू भोले बाबा शंभू भोले,
आधा है चंद्रमा सर पे तेरे,
आधा है चंद्रमा सर पे तेरे,
सर्पों की माला गले में तेरे
सर्पों की माला गले में तेरे॥
कितना है सुंदर आधा चंद्रमा,
कितना है सुंदर आधा चंद्रमा,
माथे पे उनको रमाए हुए
माथे पे उनको रमाए हुए॥
शंभू भोले बाबा शंभू भोले,
शंभू भोले बाबा शंभू भोले,
आधा है चंद्रमा सर पे तेरे,
आधा है चंद्रमा सर पे तेरे,
सर्पों की माला गले में तेरे
सर्पों की माला गले में तेरे॥
Aadha Hai Chandrama Sar Pe Tere Bhajan
कितना है सुंदर नागों की माला,
कितना है सुंदर नागों की माला,
गले में उनको रमाए हुए
गले में उनको रमाए हुए॥
शंभू भोले बाबा शंभू भोले,
शंभू भोले बाबा शंभू भोले,
आधा है चंद्रमा सर पे तेरे,
आधा है चंद्रमा सर पे तेरे,
सर्पों की माला गले में तेरे
सर्पों की माला गले में तेरे॥
कितना है सुंदर बागमबर छाला,
कितना है सुंदर बागमबर छाला,
अंगों में उनको रमाए हुए
अंगों में उनको रमाए हुए॥
शंभू भोले बाबा शंभू भोले,
शंभू भोले बाबा शंभू भोले,
आधा है चंद्रमा सर पे तेरे,
आधा है चंद्रमा सर पे तेरे,
सर्पों की माला गले में तेरे
सर्पों की माला गले में तेरे॥
कितना है सुंदर नंदी तुम्हारा,
कितना है सुंदर नंदी तुम्हारा,
चरणों में उनको रमाए हुए
चरणों में उनको रमाए हुए॥
शंभू भोले बाबा शंभू भोले,
शंभू भोले बाबा शंभू भोले,
आधा है चंद्रमा सर पे तेरे,
आधा है चंद्रमा सर पे तेरे,
सर्पों की माला गले में तेरे
सर्पों की माला गले में तेरे॥
कितना है सुंदर गणपति तुम्हारा,
कितना है सुंदर गणपति तुम्हारा,
गोदी में उनको बैठाए हुए
गोदी में उनको बैठाए हुए॥
शंभू भोले बाबा शंभू भोले,
शंभू भोले बाबा शंभू भोले,
आधा है चंद्रमा सर पे तेरे,
आधा है चंद्रमा सर पे तेरे,
सर्पों की माला गले में तेरे
सर्पों की माला गले में तेरे॥
कितना है सुंदर जोड़ी तुम्हारी,
कितना है सुंदर जोड़ी तुम्हारी,
बगल में गौरा बैठाए हुए
बगल में गौरा बैठाए हुए॥
शंभू भोले बाबा शंभू भोले,
शंभू भोले बाबा शंभू भोले,
आधा है चंद्रमा सर पे तेरे,
आधा है चंद्रमा सर पे तेरे,
सर्पों की माला गले में तेरे
सर्पों की माला गले में तेरे॥
यह भी पढ़े: भए प्रगट कृपाला दीनदयाला