Social Sharing Buttons
Share

मुरलिया राधे से बतलाये भजन लिरिक्स | Muraliya Radhe Se Batlaye Lyrics

Bhajan Title: Muraliya Radhe Se Batlaye Lyrics in Hindi.

Muraliya Radhe Se Batlaye Lyrics

Muraliya Radhe Se Batlaye Lyrics

मुरलिया राधे से बतलाए,
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
श्याम ना छोड़े जाए,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥


कौन से जप तप किए मेरी राधे,
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
श्याम ना छोड़े जाए,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥

Advertisement

हरे बांस की बनी रे मुरलिया,
हरे बांस की बनी रे मुरलिया,
मोतियन से जड़बाए,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥


कौन से जप तप किए मेरी राधे,
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
श्याम ना छोड़े जाए,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥


बड़ा छेद होकर मुरली में,
बड़ा छेद होकर मुरली में,
फिर भी ना मुस्काए,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥


कौन से जप तप किए मेरी राधे,
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
श्याम ना छोड़े जाए,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥

Advertisement

जब-जब मुरली अधरन पहुंची,
जब-जब मुरली अधरन पहुंची,
मंद मंद मुस्काए,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥


कौन से जप तप किए मेरी राधे,
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
श्याम ना छोड़े जाए,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥


जब मुरली ब्रजमंडल बाजी,
जब मुरली ब्रजमंडल बाजी,
झूम रहा संसार,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥


कौन से जप तप किए मेरी राधे,
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
श्याम ना छोड़े जाए,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥

Advertisement

ऋषि मुनि याको भेद न जाने,
ऋषि मुनि याको भेद न जाने,
कोई ना पावे पार,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥


कौन से जप तप किए मेरी राधे,
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
श्याम ना छोड़े जाए,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥

Singer: सुमन जी शर्मा॥

यह भी पढ़े: हाजरी लिखवाता हूँ हर ग्यारस में भजन लिरिक्स

॥ itti Muraliya Radhe Se Batlaye Bhajan in Hindi Sampoorn॥

Advertisement
आदित्य हृदय स्तोत्र: शत्रु नाश और विजय प्राप्ति का महामंत्र
Scroll to Top