Social Sharing Buttons
Share

मेरी विनती यही है राधा रानी भजन लिरिक्स

Meri Vinti Yahi Hai Radha Rani Lyrics

Bhajan Title: मेरी विनती यही है राधा रानी, (Meri Vinti Yahi Hai Radha Rani Lyrics) कृपा बरसाए रखना, हे महारानी हे राधा रानी॥

मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना,
हे महारानी हे राधा रानी x2

मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणों से लिपटाए रखना…
कृपा बरसाए रखना,
हे महारानी हे राधा रानी

Also Read this: सावरिया है सेठ म्हारी राधा जी सेठानी है

Meri Vinti Yahi Hai Radha Rani Lyrics

छोड दुनिया के झूठे नाते सारे,
किशोरी तेरे दर पे आ गया,
हे महारानी हे राधा रानी x2

मैंने तुमको पुकारा ब्रज रानी,
जग से बचाए से रखना,
कृपा बरसाए रखना…
हे महारानी हे राधा रानी


इन स्वांसो की माला पे मैं,
सदा ही तेरा नाम सिमरूं,
हे महारानी हे राधा रानी x2

लागी राधा श्री राधा नाम वाली,
लगन यह लगाए रखना,
कृपा बरसाए रखना…
हे महारानी हे राधा रानी

श्री राधा…राधा…
राधा….श्री राधा….


तेरे नाम के रंग में रंग के,
मैं डोलूं ब्रज गलियन में,
हे महारानी हे राधा रानी x2

कहे ‘चित्र विचित्र’ श्यामा प्यारी,
वृन्दावन बसाए रखना,
कृपा बरसाए रखना…
हे महारानी हे राधा रानी

श्री राधा…राधा…
राधा….श्री राधा….

Also Read this: पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे

Scroll to Top