Social Sharing Buttons
Clickable Icon and Text 🔔
जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं भजन लिरिक्स

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे भजन लिरिक्स | Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare Lyrics

Song Title: Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare Bhole Baba Ji Ke Aankho Ke Taare Bhajan Lyrics.

Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare Bhajan Lyrics

Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare Bhajan Lyrics

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की,
आँखों के तारे,
प्रभु सभा बीच में,
आ जाना आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की,
आँखों के तारे॥

यह भी पढ़े: तीन बाण के धारी


तेरी काया कंचन कंचन,
किरणों का है जिसमे बसेरा,
तेरी सूंड सुंडाली मूरत,
तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा,
तेरी महिमा अपरम्पार,
तुझको पूजे ये संसार,
प्रभु अमृत रस बरसा जाना,
आ जाना…

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की,
आँखों के तारे॥


देवा भजन तुम्हारे गाएं,
सबसे पहले हम तुमको मनाएं,
धुप दीपो की ज्योति जलाएं,
मन मंदिर मे झांकी सजाएं,
मेरे बाबा गणराज,
दे दो भक्ति का दान,
प्रभु नैया पार लगा जाना,
आ जाना…

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की,
आँखों के तारे॥


Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare Bhajan


मेरे विगन विनाशक देवा,
सबसे पहले करें तेरी सेवा,
सारे जग मे है आनंद छाया,
बोलो जय जय गजानंद देवा,
बाजे सुर और ताल,
तेरा गुण गाये संसार,
घुंघरू की खनक खनका जाना,
आ जाना…

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की,
आँखों के तारे॥


मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की,
आँखों के तारे॥
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की,
आँखों के तारे॥

॥ इति Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare सम्पूर्ण॥

Also Read this: तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो

Share it to someone:
Scroll to Top