Social Sharing Buttons
Share

मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने | Mera Shyam Aa Jata Mere Samne

Summary: ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने (Mera Shyam Aa Jata Mere Samne Lyrics) मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने॥

Mera Shyam Aa Jata Mere Samne Lyrics

Mera Shyam Aa Jata Mere Samne Lyrics
Mera Shyam Aa Jata Mere Samne

शाम सवेरे देखूँ तुझको,
कितना सुंदर रूप है,

तेरा साथ है ठंडी छाया,
बाकि दुनिया धुप है,

Advertisement

जब जब भी इसे पुकारू मैं,
तस्वीर को इसकी निहारु मैं,

ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने॥

Also Read This: रात श्याम सपने में आये


खुश हो जाये गर सांवरिया,
किस्मत को चमका देता,

Advertisement

हाथ पकड ले अगर किसी का,
जीवन स्वर्ग बना देता,

ये बाते सोच विचारू मैं,
तस्वीर को इसकी निहारु मैं,

ओ मेरा श्याम आ जाता मेरें सामने,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने॥

शाम सवेरे देखूँ तुझको,
कितना सुंदर रूप है,
तेरा साथ है ठंडी छाया,
बाकि दुनिया धुप है,

Advertisement

जब जब भी जग से हारु मैं,
तस्वीर को इसकी निहारु मैं,
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरें सामने,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने॥


गिरने से पहले ही आकर,
बाबा मुझे संभालेगा,
पूरा है विश्वास ‘राज’ को,
तूफानों से निकलेगा,

ये तन मन तुझपे वारु मैं,
तस्वीर की इसकी निहारु मैं,
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरें सामने,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने॥

शाम सवेरे देखूँ तुझको,
कितना सुंदर रूप है,
तेरा साथ है ठंडी छाया,
बाकि दुनिया धुप है,

जब जब भी इसे पुकारू मैं,
तस्वीर को इसकी निहारु मैं,
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने॥

Advertisement

Also Read This: खाटूजी जाने को जी ललचाता है

Advertisement
आदित्य हृदय स्तोत्र: शत्रु नाश और विजय प्राप्ति का महामंत्र
Scroll to Top