Java Do Saheliyan Mhane Lyrics
Bhajan Title: जावा दो सहेलियां म्हाने (Java Do Saheliyan Mhane Shiv Ji Ladela Lyrics in Hindi) शिवजी लडेला ये॥
जावा दो सहेलियां म्हाने,
शिवजी लडेला ये।
श्लोक – लाल नैत्र गोरे बदन,
और भस्मी लगावे अंग,
शिवजी तेरी जटा बीच में,
ओ बाबा बह रही है गंग,
बह रही है गंग संग,
भूतन का टोला,
पार्वती के पीहू सदाशिव,
पीवो भंग का गोला॥
जावा दो सहेलियां म्हाने,
शिवजी लडेला ये,
जावा दो सहेलियां माने,
औ शिवजी लडेला ये,
मासु राड तो करेला ये,
जावा दो सहेलियां माने॥
यह भी पढ़े: लाऊँ कहाँ से भोलेनाथ तेरी भंगिया
चिलम बनाई आई,
भांग में घोटाई आई,
पिवण की वैला,
पिवण की वैला,
शिव याद तो करेला ये,
जावा दो सहेलियां माने,
शिवजी लडेला ये॥
भोजन बणाई आई,
थाली में परोस आई,
जीमण की वैला,
जीमण की वैला,
पिवजी याद तो करेला ये,
जावा दो सहेलियां माने,
शिवजी लडेला ये॥
यह भी पढ़े: सेवक लाए हैं भँगिया भोले बाबा छान के
Java Do Saheliyan Mhane Shiv Ji Ladela
हरीयो हरीयो गास लाइ,
नांदीया ने डाल आई,
घूमने की वैला,
घूमने की वैला,
शिव जी याद तो करेला ये,
जावा दो सहेलियां माने,
शिवजी लडेला ये॥
ढोलीयो में ढाल आई,
सहेज बिछाई आई,
पोडन की वैला,
पोडन की वैला,
शिव जी याद तो करेला ये,
जावा दो सहेलियां माने,
शिवजी लडेला ये॥
यह भी पढ़े: भोले ऐसी भांग पिला दे, जो तन मन में रम जाए
कैवै गवरा पार्वती,
शुणो ये सहेलियां मारी,
शिव जी बीना कोई,
शिव जी बीना कोई,
काम नहीं चालेला ये,
जावा दो सहेलियां माने,
शिवजी लडेला ये॥
जावा दो सहेलियां म्हाने,
शिवजी लडेला ये,
जावा दो सहेलियां माने,
औ शिवजी लडेला ये,
मासु राड तो करेला ये,
जावा दो सहेलियां माने॥
यह भी पढ़े: शिवरात्रि व महाशिवरात्रि भजन लिरिक्स
यह भी पढ़े: नाथ मैं तो हार गई घोट के भांग तुम्हारी
यह भी पढ़े: आज भोले नाथ की शादी है
यह भी पढ़े: शिवजी बिहाने चले पालकी सजाय के
यह भी पढ़े: भोले बाबा की निकली बारात है
यह भी पढ़े: दूल्हा बन गया भोला भाला
यह भी पढ़े: भोले दी बरात चढ़ी गज वज के
यह भी पढ़े: भोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारी
यह भी पढ़े: पीलो भोला पीलो थोड़ी सी भंगिया पीलो
यह भी पढ़े: हरी हरी भांग का मजा लीजिये